बड़ी उपलब्धि | हिमाचल की बेटी ने पास किया CA का एग्जाम, निजी कंपनी में नौकरी के बाद भी नहीं छोड़ी मेहनत
मंडी: Sarkaghat के भांबला गांव की किरण कुमारी ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करके अपने गांव का नाम रोशन किया है। यह सफलता किरण कुमारी ने चंडीगढ़ में एक निजी कंपनी में काम करते हुए हर दिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते हुए हासिल की है।
पिता दो वर्ष पहले मौत हो गई ।
किरण कुमारी के पिता ज्ञान चंद नौसेना से सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी थे। उनका देहांत दो साल पहले हुआ था। किरण की माता सुनीता देवी वहीं रहती हैं। किरण का छोटा भाई भी एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण करके परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वह कोच्चि में नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडेंट है। किरण ने नौवीं तक की पढ़ाई केंद्रीय स्कूल कोलाबा मुंबई से और 12वीं की पढ़ाई केंद्रीय स्कूल सेक्टर-47 चंडीगढ़ से पूरी की. इसके बाद किरण ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की. किरण ने अपनी सफलता के पीछे कड़ी मेहनत का जिक्र करते हुए बताया कि तैयारी के दौरान उन्होंने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं किया. किरण ने बताया कि उनके पिता का सपना था कि उनकी बेटी सीए बने, जिसे उसने पूरा किया है. किरण की इस सफलता पर उसके परिवार में खुशी का माहौल है.
close in 10 seconds