Himachal Job || 6000 से ज्यादा प्री-प्राइमरी टीचरों की भर्ती, कम स्टूडेंट्स वाले स्कूल होंगे मर्ज
Himachal Job || शिमला: हिमाचल में सरकार ने शिक्षा की बेहतरी मे और अधिक सुधार लाने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. प्रदेश में कम छात्रों की संख्या वाले SCHOOLS को मर्ज करने का फैसला लिया गया है. इसमें ऐसे उन विद्यालयओ को मर्ज किया जाना है । जहां School की दूरी कम हो. इन स्कूलों के बच्चों और अध्यापको को साथ लगते स्कूलों में (SHIFT) किया जाएगा, ताकि छात्रों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. ये फैसला (एजुकेशन मिनिस्टर ) रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक में लिया गया है.
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर (Education Minister Rohit Thakur) ने कहा कि बैचवाइज आधार पर 2200 नियुक्तियां (finel stage )पर हैं. उन्होंने कहा कि (JBT) और (TGT) को इसी महीने नियुक्ति करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं. इनकी (POSTING) ऐसे स्कूलों में की जाएगी, जहां पर अध्यापक नहीं है, और छात्रों की पढ़ाई पर असर न हो सके. इसके लिए (WITHEN WEEAK ) में ही इन शिक्षकों को स्टेशन अलॉट कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा की जिन स्कूलों में सिर्फ एक-एक मास्टर हैं और विद्यार्थियों की संख्या अधिक है, वहां नए शिक्षकों को पहली (POSTING) कर दी जाएगी. बैठक के दौरान SMC शिक्षकों को (Regular) करने के लिए पुराने नियमों में भी संशोधन करने के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को निर्देश दिए गए
(EDU MINSTER )रोहित ठाकुर (Education Minister Rohit Thakur) ने Media से बातचीत में पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर (Former Education Minister Govind Thakur) पर तंज कसते हुए कहा की उन्होंने कहा कि गोविंद ठाकुर (PRE) प्राइमरी टीचरों की नियुक्ति आउटसोर्स आधार पर करने को लेकर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि ये नियुक्तियां आप ही अपनी सरकार के समय पर करते. अभी जो नियुक्तियां हो रही हैं, ये पिछली ही सरकार के समय का प्रस्ताव है. उन्होंने कहा कि हम भी चाहते थे कि रेगुलर भर्ती हो, लेकिन सरकार की फाइनेशल स्थिति भी देखनी पड़ रही है.
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर (Education Minister Rohit Thakur) ने उन्होंने SMC अध्यापको को लेकर कहा कि एसएमसी शिक्षक पहले सीधी सीमित भर्ती (LDR ) से अनुबंध पर आएंगे. इसके दो साल बाद नियमित होंगे. रोहित ठाकुर (Rohit Thakur) ने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2022 के अंत तक एजुकेशन डिपार्टमेंट में करीब 15 हजार पद रिक्त थे, लेकिन CM सुक्खू ने 6 हजार पद भरने को मंजूरी दी है. जिसके तहत 2200 पद एक हफ्ते में भर दिए जाएंगे