Himachal Job || स्टाफ नर्स के पदों पर हिमाचल के इस जिले में निकली भर्ती, समय से पहले इस दिन तक करें आवेदन

PGDP Desk
1 Min Read
This is the caption text

Himachal Job ||  ऊना। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग शिमला द्वारा स्टाफ नर्स के 21 पद बैचवाइज भरे जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों में सामान्य श्रेणी में 11 पद (जनवरी 2010 बैच), एससी के 3 पद (अक्टूबर 2010), एससी वर्ग की बीपीएल श्रेणी में 2 पद (जून 2013) , ओबीसी के 4 पद (अक्टूबर, 2010 बैच) तथा ओबीसी वर्ग की स्वतंत्रता श्रेणी में 1 पद (अक्टूबर, 2016 बैच) में से भरे जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जिला ऊना के जीएनएम और बीएससी नर्सिंग अभ्यर्थी जो बैच व श्रेणी में पात्र हैं और जिन्होंने अपना नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं करवाया है वे 13 दिसंबर तक संबंधित रोजगार कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https//eemis.hp.nic.in में दर्ज करवा लें। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-226063 पर संपर्क कर सकते हैं।