Himachal Board 12th Result 2024 Toppers || छाया चौहान पूरे हिमाचल में लहराया परचम 500 में से हासिल किए 494 मार्क्स
Himachal Board 12th Result 2024 Toppers || Himachal Pradesh Board 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Himachal Pradesh Board 12th Exam में करीब 80 हजार से ज्यादा बच्चों ने पेपर दिया हुआ था। जिसका आज यानि सोमवार दोपहर को परीणाम घोषित कर दिया हुआ है। स्टूडेंट्स एचपी की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. Himachal Pradesh Board 12वीं परीक्षा में कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने संयुक्त रूप से टॉप किया है.
वहीं आपको बता दें कि Himachal Pradesh के 12वीं रिजल्ट में टॉप 3 में 5 स्टूडेंट्स शामिल हैं ।जिनमें भी 4 छात्राएं और 1 छात्र है. Himachal Pradesh सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सभी स्टूडेंट्स के लिए शुभकामना संदेश जारी किया है. उन्होंने विशेष रूप से बेटियों को बधाई दी है. बता दें कि Himachal Pradesh Board 12वीं की टॉप 10 मेरिट लिस्ट में कुल 41 स्टूडेंट्स हैं. इनमें से 30 छात्राएं और 11 छात्र हैं. इस हिसाब से कहा जा सकता है कि इस बोर्ड रिजल्ट में बेटियां छा गई हैं.विज्ञान संकाय टॉपर- कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान (Kamakshi Sharma and Chhaya Chauhan) (98.80 फीसदी). दोनों ने 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं. छाया चौहान Himachal Pradesh के जिला कुल्लू के स्नोवर वैली स्कूल बजौरा की रहने वाली है। अर्शिता (98 फीसदी). इन्होंने 500 में से 490 अंक हासिल किए हैं. शाव्या (98 फीसदी). इन्होंने भी 500 में से 490 अंक हासिल किए हैं.