General Knowledge Tricky Questions || क्या आप जानते है कि ऐसा कौन सा जानवर है, जो पानी पीते ही मर जाता है?

General Knowledge Tricky Questions || क्या आप जानते है कि ऐसा कौन सा जानवर है, जो पानी पीते ही मर जाता है?
General Knowledge Tricky Questions || Image credits ।। Cenva

General Knowledge Tricky Questions ||  यदि आप किसी कंपटीटिव टेस्ट को पास करना चहात है तो आपको जनरल नॉलेज होना बेहत जरूरी है। यदि आपका जनरल नॉजेज अच्छा  है तो आप किसी भी पेपर को असानी से पास कर सकते है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ बेहद जरूरी जनरल नॉलेज के बारे में जानकारी देने जा रहे है।  जोकि आपके लिए काफी हेल्पफूल हो सकते है।  आज हम जीके के ऐसे ही सवालों पर चर्चा करेंगे जो आपके लिए काम कर सकते हैं और आपको किसी प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे मार्क्स दिलवा सकते हैं। अब चाहे नौकरी की हो या किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में परीक्षा दी हो।

1. सवाल - बताएं आखिर वो कौन सा पक्षी है, जो अपने आधे दिमाग को सुला कर रख सकता है? 

यह भी पढ़ें ||  Intelligent GK Quiz || भारत में कौन सा पेड़ लगाने पर आपको जेल हो सकती है?

1. जवाब - बता दें कि बत्तख वो पक्षी है, अपने आधे दिमाग को सुला कर रख सकता है.

यह भी पढ़ें ||  General Knowledge Quiz || सनातन धर्म में क्यों कराया जाता है नवजात बच्चों का मुंडन?

2. सवाल- दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार कौन सा है?

यह भी पढ़ें ||  jobs in Amazon || घर बैठे Amazon युवाओं को दे रहा रोजगार, सिर्फ 4 घंटे करें काम, हर महीने हो जाएगी ₹60,000 तक की कमाई

जवाब- दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार परमाणु है?

यह भी पढ़ें ||  General Knowledge Quiz || वो कौन सी 3 सब्जियां हैं, जिनके नाम के आखिर में 'टर' आता है?

3. सवाल- भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल कौन सी है?

3. जवाब- भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल अग्नि-5 है.  

4. सवाल- ऐसी भाषा जिसे सीधा या उल्टा बोलने पर एक ही अर्थ निकलता है?

4. जवाब- मलयालम को सीधा या उल्टा बोलने पर एक ही अर्थ निकलता है

5. सवाल- ऐसा क्या है जो इंसान ले सकता है पर कभी वापस नहीं दे सकता?  

5. जवाब- इंसान जान ले सकता है पर कभी वापस नहीं दे सकता.

6. सवाल- दुनिया का सबसे बड़ा चौराहा कहां पर है?

6. जवाब- दुनिया का सबसे बड़ा चौराहा मास्को में लाल चौक है.

7. सवाल- हार्ड करेंसी का क्या मतलब होता है?

7. जवाब- ऐसी मुद्रा जिसकी आपूर्ति मांग की अपेक्षा कम हो.

8. सवाल - किस ग्रह के पास सबसे ज्यादा चंद्रमा हैं?

8. जवाब - शनि के पास सबसे ज्यादा 82 चंद्रमा हैं.

9. सवाल - आखिर ऐसा कौन सा जानवर है, जो पानी पीते ही मर जाता है? 

9. जवाब - कंगारू रेट ही वो जाववर है, जो पानी पीते ही मर जाता है.