General Knowledge Trending Quiz : ब्लैक मांबा काट ले, तो इंसान कितनी देर तक जिंदा रह पाता है?
न्यूज हाइलाइट्स
General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं. IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
सवाल 1 – किस देश में पहली बार भारतीय पंडुप्पी ‘INS सिंधुकेसरी’ डॉक की गई?
जवाब 1 – इंडोनेशिया (Indonesia) में पहली बार भारतीय पंडुप्पी ‘INS सिंधुकेसरी’ डॉक की गई.
सवाल 2 – गिलहरी कौन सा रंग नहीं देख सकती है?
जवाब 2 – गिलहरी लाल रंग (The colour red) नहीं देख सकती है.
सवाल 3 – सोने का पहाड़ किस देश में है?
जवाब 3 – सोने का पहाड़ कांगो (Congo) में है.
सवाल 4 – भारत में काजू का सबसे ज्यादा उत्पादन किस राज्य में किया जाता है?
जवाब 4 – दरअसल, भारत में काजू का सबसे ज्यादा उत्पादन केरल राज्य (Kerala state) में किया जाता है.
सवाल 5 – विश्व का पहला नोट किस देश में छपा था?
जवाब 5 – विश्व का सबसे पहला नोट चीन (China) में छापा गया था.
सवाल 6 – इंसान के खाना खाने के बाद ऐसा क्या खाने से वो तुरंत मर सकता है?
जवाब 6 – इंसान द्वारा खाना खाने के बाद चाय का सेवन (tea consumption) करने से वो तुरंत मर सकता है.
सवाल 7 – ब्लैक मांबा काट ले, तो इंसान कितनी देर तक जिंदा रह पाता है?
जवाब 7 – ब्लैक मांबा को दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक माना जाता है. यह कहा जाता है कि यदि यह सांप किसी को काट ले, तो व्यक्ति को बचाना बेहद मुश्किल हो जाता है. ब्लैक मांबा सांप अत्यधिक तेज होते हैं, और जब उन्हें खतरे का आभास होता है, तो वे बहुत आक्रामक हो जाते हैं. इन सांपों की लंबाई 14 फीट तक हो सकती है, हालांकि औसतन यह 8.2 फीट तक लंबे होते हैं. इनकी गति 12.5 मील प्रति घंटा तक हो सकती है, जिससे यह अत्यंत तेजी से आगे बढ़ते हैं. यह सांप देखने में हल्के भूरे रंग के होते हैं, लेकिन उनके मुंह के अंदर का हिस्सा काला होता है, जिससे उन्हें ‘ब्लैक मांबा’ नाम मिला है.
विज्ञापन