General Knowledge Questions || भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है, क्या आपको पता है नाम

General Knowledge Questions ||  दुनिया के सबसे बड़े देशों में भारत शामिल है, जिसका क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किमी है भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं, जिनमें कुल 797 जिले हैं। हालांकि इनमें अभी कुछ प्रस्तावित हैं ।
General Knowledge Questions || भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है, क्या आपको पता है नाम
General Knowledge Questions || Image credits ।। Cenva

General Knowledge Questions ||  दुनिया के सबसे बड़े देशों में भारत शामिल है, जिसका क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किमी है भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं, जिनमें कुल 797 जिले हैं। हालांकि इनमें अभी कुछ प्रस्तावित हैं । भारत में सबसे ज्यादा जिले वाले राज्य की बात की जाए, तो वह उत्तर प्रदेश है जहां कुल 75 जिले और 18 मंडल हैं ।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है और किस राज्य में है । अगर आप नहीं जानते हैं कि भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है, तो हम आपकी जानकारी के लिए बताते हैं । भारत का सबसे बड़ा जिला गुजरात राज्य में है जिसका नाम कच्छ है। गुजरात का यह जिला 45, 674 वर्ग किमी में फैला हुआ है । सबसे खास बात यह है कि कच्छ गुजरात का 23.27 फीसदी हिस्सा है और जिले में दुनिया का सबसे बड़ा खारा रेगिस्तान है ।

General Knowledge Questions || भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है, क्या आपको पता है नाम
General Knowledge Questions || Image credits ।। Cenva
सवाल : राजस्थान राज्य में कुल कितने जिले हैं?

जवाब : राजस्थान राज्य में कुल 50 जिले हैं. 

सवाल : भारत का सबसे छोटा जिला कौन सा है?

यह भी पढ़ें ||  बड़ी उपलिब्ध: हिमाचल की आर्या डोगरा ने जेईई मेन 99.42 प्रतिशत अंक लेकर चमकाया नाम

जवाब : कच्छ (गुजरात) भारत का सबसे बड़ा जिला है. माहे (पांडिचेरी) भारत का सबसे छोटा जिला है.

सवाल : दिल्ली में कुल कितने जिले हैं?

जवाब : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 11 जिले हैं- उत्तर, उत्तर- पूर्व, उत्तर-पश्चिम, पश्चिम, दक्षिण, दक्षिण- पश्चिम, दक्षिण-पूर्व, नई- दिल्ली, मध्य, शाहदरा और पूर्व। दक्षिणी दिल्ली जिला दिल्ली के एनसीटी के 11 जिलों में से एक है.

सवाल : भारत के किस राज्य में केवल 4 जिले हैं?

जवाब : भारत के सिक्किम राज्य में चार जिले हैं.

सवाल : क्या आप जानते हैं भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?

जवाब : भारत के सबसे बड़े जिले की बात करें, तो यह गुजरात राज्य में स्थित है, जो कि कच्छ के तौर पर जाना जाता है. यह जिला उत्तर और उत्तर-पूर्वी से पाकिस्तान और उत्तर-पूर्वी दिशा से राजस्थान राज्य से घिरा हुआ है.

सवाल : भारत का पहला जिला कौन सा है?

जवाब : बिहार का पुणिया जिला भारत के सबसे पुराने जिलों में से एक है, और यह ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा साल 1770 में अस्तित्व में आया था.

सवाल : यूपी में नंबर 1 जिला कौन सा है?

जवाब : लखीमपुर खेरी क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है। इसका क्षेत्रफल 7,680 वर्ग किमी है. 

सवाल : भारत का सबसे छोटा गांव कौन सा है?

जवाब : सरकारी फाइलों में मनसापुर गांव सबसे छोटे राजस्व गांव के तौर पर दर्ज है। गांव में खेती का रकबा 200 बीघा है।