General Knowledge Question || ऐसी कोनसी चीज है जो गिरती है लेकिन नहीं गिरती? दैनिक रूप से हमारे सामने कई मजेदार सवाल खड़े हो जाते हैं, जिनके जवाब इतने अलग-अलग होते हैं कि हमारा दिमाग भी इसे खोजने में असफल हो जाता है. सही जवाब देने वाला कहलायेगा बीरबल का नाती। हम आपसे कुछ मजेदार सवाल लेकर आए हैं। तो चलिए ऐसे कुछ उत्कृष्ट प्रश्नों को जानते हैं..।
अक्सर हमने देखा है हमारे सामने ऐसे कई सारे सवाल आ जाते है जिसके जवाब हमें नहीं पता होते। लेकिन आप जरूर जानना चाहते है ऐसे ही कुछ सवाल लेकर हम आपके सामने लेकर आये है। तो चलिए जानते है ऐसे कुछ मजेदार सवालो के मजेदार जवाब
सवाल: गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है, लेकिन ऐसा कौन है जो दोनों देता है?
जवाब: दुकानदार।
सवाल: ऐसा कौन सा जीव है जो पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?
जवाब: मेंढक।
सवाल: हम पानी क्यों पीते हैं?
जवाब: क्योंकि इसे न खाया जा सकता है और न चबाया।
सवाल: ऐसी कोनसी चीज है! जो गिरती पड़ती है लेकिन टूटती नहीं?
जवाब: बारिश
सवाल: ऐसा कोनसा काम है जो इन्सान मरने के बाद भी कर सकता है?
जवाब: अंगदान.