General Knowledge || वो कौन-सी चीज है, जिसको जितना साफ करो, वो उतनी ही काली हो जाती है?

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

General Knowledge ||  स्कूलों-कॉलेजों में क्विज, एक गेम की तरह खेला जाता है। लोगों को इसके विचित्र सवाल बहुत पसंद आ रहे हैं। आजकल इंटरनेट पर बहुत से सवाल और उनके जवाब सर्च किए जाते हैं। यदि आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो हम कुछ उपयोगी सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं।

सवाल 1 –  वो कौन-सी चीज है, जिसको जितना साफ करो, वो उतनी ही काली हो जाती है?  
जवाब 1 –  बैकबोर्ड ही वो चीज है, जिसे जिसे जितना साफ करो, वो उतना ही काला हो जाता है.

सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि ताजमहल भारत की किस नदी के किनारे बसा हुआ है?
जवाब 2 – दरअसल, ताजमहल यमुना नदी के किनारे बसा हुआ है.

सवाल 3 – दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक किससे आता है?
जवाब 3 – दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक सर्च इंजन (Search Engine) से आता है.

सवाल 4 – बताइये आखिर हर सेकेंड कितनी बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है?
जवाब 4 – दरअसल, हर सेकेंड करीब 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है.

सवाल 5 – हमारे शरीर में कितना आयरन (Iron) होता है?
जवाब 5 – हमारे शरीर में इतना आयरन होता है कि उससे करीब 1 इंच लंबी कील बनाई जा सकती है.

सवाल 6 – आखिर वो कौन सी चीज है, जो पति रोज और पत्नी साल में एक बार पहनती है?
जवाब 6 – दरअसल, जनेऊ वो चीज है, जिसे पति रोज और पत्नी साल में केवल एक बार पहनती है.

सवाल 7 – जिराफ को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाब7 – जिराफ को हिंदी की सामान्य बोलचाल में जिराफ ही कहा जाता है. हालांकि हिंदी में इसका शुद्ध नाम महाग्रीव या चित्रोष्ट है. 

सवाल 8 – किस देश की राष्ट्रीय पुस्तक रामायण है?
जवाब 8 – थाईलैंड दुनिया का वो एकमात्र देश है, जिसकी राष्ट्रीय पुस्तक रामायण है.