skip to content

GATE 2025: इस दिन शुरू होगी गेट 2025 जारी किया शेड्यूल जानिए संपूर्ण विवरण

Published On:
न्यूज हाइलाइट्स

GATE 2025:  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की ने गेट 2025 टाइम टेबल जारी कर दिया गया है जिसे आप ऑफिशल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर सब्जेक्ट के अनुसार शेड्यूल को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा का आयोजन भारत देश भर के विभिन्न शहरों में 1 ‘ 15 और 16 फरवरी 2025 को होने वाला हैं।

परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी पहली पारी 9:30 से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी और दूसरी पारी 2:30 से लेकर शाम 5:30 तक आयोजित करवाई जाएगी। पहले शिफ्ट में CS1, AG और MA विषय की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट में CS2, NM, MT, TF और IN सब्जेक्ट का एग्जाम होगा। इसके बारे में आर्टिकल में जानकारी आपको देंगे।

परीक्षा का टाइम टेबल

जैसा कि हमने आपको बताया कि परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित करवाई जाएगी। ऐसे में परीक्षा का टाइम टेबल क्या होगा उसके विषय में नीचे विवरण दे रहे हैं-

1 फरवरी- मॉर्निंग शिफ्ट में CS1, AG और MA, दोपहर वाली शिफ्ट में CS2, NM, MT, TF और IN
2 फरवरी – ME, PE और AR (मॉर्निंग शिफ्ट), EE (दूसरी शिफ्ट)15 फरवरी- CY, AE, DA, ES और PI (पहली शिफ्ट), EC, GE, XH, BM और EY (दूसरी शिफ्ट)
16 फरवरी- CE1, GG, CH, PH, BT (पहली शिफ्ट), CE2, ST, XE, XL, MN (दूसरी शिफ्ट)

परीक्षा का पैटर्न

इस बार परीक्षा में 30 विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में प्रश्न का स्वरूप मल्टी चॉइस होगा। क्वेश्चन पेपर में तीन प्रकार के प्रश्न होंगे जिसमेंएमसीक्यू, एमएसक्यू और NAT सब्जेक्ट शामिल किए गए हैं परीक्षा की कुल समय अवधि 3 घंटे होगी और प्रश्नों की संख्या 65 और नंबर 100 होंगे मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन और मल्टीप्ल सिलेक्ट क्वेश्चन के लिए नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान किया गया हैं। इसलिए प्रश्नों का उत्तर सोच समझ कर दें।

Topics: