Chanakya Niti || क्या आपको पता है कि पुरुषों के इन 3 गुणों पर फिदा हो जाती हैं महिलाएं, कभी नहीं छोड़ती हैं साथ

Chanakya Niti || क्या आपको पता है कि पुरुषों के इन 3 गुणों पर फिदा हो जाती हैं महिलाएं, कभी नहीं छोड़ती हैं साथ
Chanakya Niti || Image credits ।। Cenva

Chanakya Niti || भारत में आज भी कई लोग Acharya Chanakya की नितियों को फॉलो करते है।  वहीं चाणक्य की कुछ नितियां स्टीक भी रहती है।चाणक्य ने अपनी नीति में बहुत कुछ महिलाओं (Women) और पुरुषों (Men) के बारे में बताएं हैं। आज हम आपको पुरुषों के ऐसे तीन गुना के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर महिलाएं तुरंत फिदा हो जाती है। और पुरुषों को कभी साथ नहीं छोड़ती है। 

शालीनता का गुण एक ऐसा गुण है जो कि महिला और पुरुष दोनों में ही होना चाहिए। वहीं महिलाओं को शालीन और सौम्य स्वभाव वाले पुरुष काफी ज्यादा पसंद आते हैं। यानी जिस आदमी में घमंड ज्यादा होता है और वह कोई गलती करने पर भी नम्र भाव से स्वीकार नहीं करता है, ऐसे पुरुष को महिलाये पसंद नहीं करती है। अक्सर शालीन पुरुष को महिलाएं ज्यादा पसंद करती है।

  • Acharya Chanakya ने पुरुषों के उन गुणों का वर्णन किया है जो महिलाओं को काफी ज्यादा आकर्षित करते हैं. 
  • Acharya Chanakya के अनुसार, जिस पुरुष के पास यह तीन गुण होते हैं,  उसे किसी तरह की सुंदरता की भी जरूरत नहीं होती है.
  • चाणक्य कहते हैं कि महिलाओं को पुरुषों के यह गुण बेहद पसंद हैं. अधिकतर महिलाएं जीवनसाथी में यही गुण चाहती हैं.
  • चाणक्य कहते हैं कि जीवनसाथी का चुनाव करते समय कोई भी महिला इंसान की सुंदरता नहीं बल्कि मन को देखकर आकर्षित होती है.
  • Acharya Chanakya के अनुसार, ईमानदार और मेहनत पसंद करने वाले पुरुष महिलाओं को ज्यादा आकर्षित करते हैं. 
  • वहीं जो इंसान अच्छे व्यवहार वाला, शांत और सुलझा हुआ होता है, उसे भी महिलाएं ज्यादा पसंद करती हैं.
  • Acharya Chanakya के अनुसार, जो इंसान अच्छा श्रौता होता है, वह भी महिलाओं को काफी ज्यादा पसंद आता है.
  • दरअसल, काफी महिलाओं की इच्छा होती है कि उसका पति अच्छा श्रोता हो, जो प्रभावी तरह से अपनी बात कह या समझा पाए.
  • चाणक्य के अनुसार, जिन पुरुषों का व्यवहार अच्छा नहीं होता है, कठोरता से बात करते हैं, मनमानी करते हैं, उन्हें महिलाएं पसंद नहीं करती हैं.

सुपर स्टोरी

Aadhaar Card After Death || मौत के बाद आधार कार्ड का क्‍या होगा? जानिए कैसे करें सरेंडर या बंद Aadhaar Card After Death || मौत के बाद आधार कार्ड का क्‍या होगा? जानिए कैसे करें सरेंडर या बंद
Aadhaar Card After Death ||  अगर आपके पास वर्तमान में Aadhar card नहीं है, तो बहुत से महत्वपूर्ण काम बीच...
Google Pay || 4 जून के बाद काम नहीं करेगा Google Pay, ऐप इस्तेमाल करने वाले जान लें जरूरी बात
बम की धमकी देने पर क्या मिलती है सजा? कभी गलती से भी ना दें किसी के साथ ये मजाक
भई वाह! ये 8 देश देते हैं 5000 रुपए से भी कम में विदेश घूमने का मौका, कम पैसों में कर आएं दुनिया की सैर
Kangana Ranaut Property || 12वीं पास कंगना रनौत के पास है इतनी संपत्ति की आप गिनते रह जाओगे, उल्टा नामांकन दाखिल करने पर हुईं ट्रोल
बड़ी उपलिब्ध || हिमाचल की बेटी रितिक चौधरी एयरफोर्स में बनीं लेफ्टिनेंट, Congratulations
अपने बच्चों पर उम्र के हिसाब से जरूर सिखा दें यह जरूरी काम, भविष्य में बनेगा बेहतरीन जीवन
3500 रुपये लीटर बिकता है इस जानवर का दूध, सिर्फ लखपति ही खरीद सकता है पनीर, हर किसी की नहीं औकात
IAS Success Story || बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को मात देगी यह खूबसूरत IAS, महज 23 साल की उम्र सीएम ऑफिस में मिली नियुक्ति
Success Story || मां-बेटी की 7 मशहूर जोड़ियां, मिलकर चला रहीं करोड़ों का बिजनेस