CBSE 10th Result 2024 || CBSE की परिक्षा में डलहौजी की 82 छात्रों में से 14 छात्रों ने लाये 90 प्रतिशत अंक
न्यूज हाइलाइट्स
CBSE 10th Result 2024 || चंबा: मार्च 2024 में आयोजित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) की परीक्षाओं में चंबा के डलहौजी पब्लिक स्कूल की छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन और मेहनत से अपने स्कूल और अध्यापकों को गौरवान्वित किया है। बाहरवीं की परीक्षा देने वाले 82 छात्रों में से 14 छात्रों ने अपनी अनुकरणीय शैक्षणिक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं । साथ ही 27 विद्यार्थियों ने अपनी सराहनीय शैक्षणिक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं । इसके अलावा, 21 छात्रों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए, जो उनकी पढ़ाई के प्रति उनके निरंतर प्रयास और समर्पण को उजागर करता है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बाहरवीं कक्षा की परीक्षा में सुहानी ने 97.4% अंक हासिल कर विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान हासिल किया है । सुहानी ने जहाँ मनोविज्ञान में 100 अंक हासिल किये हैं तो वहीँ जीव विज्ञान में 98 और रसायन विज्ञान और अंग्रेजी में 97 अंक हासिल कर स्कूल और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है ।
वहीं अवेक्षा गुप्ता ने कला संकाय में 97.6% अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है अवेक्षा गुप्ता ने राजनीति विज्ञान में 100, भूगोल में 99 और इतिहास में 98 अंक हासिल किये हैं इसके अतिरिक्त इश्ता नौटियाल (चित्रकला में 100, राजनीति विज्ञान और अंग्रेजी में 98, भूगोल में 97) ने कला संकाय में 97.4% अंक लेकर द्वितीय स्थान हासिल किया है और यशवी राघव (राजनीति विज्ञान और चित्रकला में 100, इतिहास में 97 और भूगोल में 96) 96.8% अंक लेकर तीसरा और अपूर्वा राय (मनोविज्ञान और भूगोल में 98, राजनीति विज्ञान और इतिहास में 96) 96.6% लेकर चौथा स्थान हासिल किया है।