Himachal Job: हिमाचल के 10वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, हर महीने मिलेगी 22 हजार सैलरी

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal Job: मंडी:  हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं (Unemployed youth of Himachal Pradesh)  के लिए अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश में 150 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों को भरने के लिए कंपनी हिमाचल के मंडी (Mandi of Himachal) जिला में रोजगार कार्यालयों में इंटरव्यू (Interview in employment offices) लेने आ रही है। यह जानकारी उप रोजगार कार्यालय थुनाग (Sub Employment Office Thunag)  के प्रभारी मोहन सिंह ने दी है।

150 पदों पर भर्ती

हिमाचल के मंडी जिला में एसआईएस सिक्योरिटी जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश (SIS Security District Bilaspur Himachal Pradesh) द्वारा सिक्योरिटी गार्ड (security guard) के 150 पदों पर भर्ती करने जा रही है। मोहन सिंह ने बताया कि एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी (SIS Security Company) 150 पदों को भरने के लिए 10 सिंतबर को उप रोजगार कार्यालय थुनाग (Sub Employment Office Thunag)  में सुबह साढ़े 10 बजे कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करेगी। मोहन सिंह ने बताया कि जो युवा रक्षा सेवा में जाना चाहते हैं वह सिक्योरिटी गार्ड के इन पदों के लिए इंटरव्यू (Interview) देने आ सकते हैं। कंपनी ने इन पदों को भरने के लिए शैक्षणिक योग्यता(Educational qualification) भी निर्धारित की है। कंपनी के अनुसार सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती के लिए कम से कम 10वीं पास होना आवश्यक है। इसके अलावा आवेदक की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी, वजन 55 किलोग्राम होना चाहिए।

आयु सीमा 19 से 40 वर्ष निर्धारित

एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी (SIS Security Company)  ने इन पदों पर आवेदन करने वालों की आयु सीमा 19 से 40 वर्ष निर्धारित की है। यानी 19 से लेकर 4 साल तक के लोग इन पदों के लिए इंटरव्यू देने आ सकते हैं। कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड (security guard) के पदों पर चयनित होने वाले युवाओं को आठ घंटे प्रतिमाह की सेवा के बदले में 15 हजार से लेकर 16 हजार रुपए वेतन देगी। इसके अलावा जो युवा 12 घंटे ड्यूटी करते हैं उन्हें कंपनी द्वारा 17 हजार से 22 हजार तक वेतन दिया जाएगा।

उप रोजगार कार्यालय थुनाग (Sub Employment Office Thunag) के प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि इंटरव्यू में आने वाले अभ्यर्थी अपने साथ अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों (educational certificates) को लेकर आना होगा। जिसमें सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अन्य प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज के 2 फोटोग्राफ लेकर उप रोजगार कार्यालय थुनाग में 10 सितंबर को सुबह 10:30 बजे इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

ऐसे भी कर सकते हैं आवेदन

सिक्योरिटी गार्ड के इन पदों पर भर्ती के इच्छुक आवेदक ऑनलाइन माध्यम से https://eemis.hp.nic.in पर जाकर Candidate Login से भी आवेदन कर सकते हैं। प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि इंटरव्यू में भाग लेने पर किसी भी प्रकार का दैनिक व यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।

विज्ञापन