Mission Employment : युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने खोला रोजगार का पिटारा, 49,077 पद स्वीकृत

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Mission Employment :  ये खबर आपके लिए बहुत उपयोगी होगी अगर आप भी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। क्योंकि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)   की योगी सरका(yogi government) ने युवा लोगों को रोजगार (employment for young people) की सुविधा दी है। सरकारी पदों के लिए कई विभागों (multiple departments) में हजारों आवेदन मांगे गए हैं। आप भी इसे पढ़कर खुश हो जाएंगे। निर्देशों में लेखपाल,(accountant in instructions)  राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार (Revenue Inspector and Naib Tehsildar) के साथ-साथ लिपिकीय संवर्ग (clerical cadre) के सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अधिकारियों (officials) को नियुक्तियों (appointments) को पूरी तरह से सार्वजनिक करने का निर्देश दिया गया है।

बैठक में लिए फैसला

शुक्रवार की शाम हुई बैठक में फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने मानव संसाधन (human resources) की समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व विभाग और राजस्व परिषद (Department of Revenue and Council of Revenue) में काम के बदलते ढंग और अधिकता को देखते हुए योग्य युवाओं (eligible youth) को नियुक्त करना चाहिए। तहसील, जिला, मंडल और राजस्व परिषद में नवीनतम तकनीकों (latest technologies) को अपनाने के लिए प्रशिक्षित IT कर्मचारियों (trained IT staff) को नियुक्त करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री  (Chief Minister)  ने यह भी कहा कि आम जन से जुड़े कामों को समयबद्धता (punctuality) के साथ मेरिट के आधार (based on merit) पर पूरा किया जाए और अनावश्यक प्रकरणों (unnecessary cases) को कहीं भी लंबित नहीं किया जाए।

कुल 49,077 पद स्वीकृत

बता दें कि राजस्व विभाग (Department of Revenue) में 49,077 रिक्त पदों में से 37,798 रिक्त हैं।  जबकि लगभग 11 हजार पद पर भर्ती नहीं है। जिसमें लेखपा (Accountant) 7000, राजस्व निरीक्षक (revenue inspector) 1000, कानूनगो (Kanungo) 1200, नायब तहसीलदार (Deputy Tehsildar) 300, कनिष्ठ लिपिक (Junior clerk) 2000 और अन्य पदों पर जल्द ही नियुक्ति के लिए अधिकारियों को सूची बनाने के लिए कहा गया है। 

विज्ञापन