General Knowledge Questions With Answers : किस जानवर का दूध पीते ही इंसान बेहोश हो जाता है?
General Knowledge Questions With Answers : जनरल नॉलेज (General Knowledge) सिर्फ इंटरव्यू या एग्जाम (interview or exam) देने के लिए नहीं है। जीके, अगर आप अच्छे होंगे तो आप किसी भी मुद्दे पर लोगों से बात करने में सक्षम होंगे और उनके सवालों पर तर्कपूर्ण जवाब (logical answer) देने में सक्षम होंगे। जीके (General Knowledge) के सवाल और उनके उत्तर (Questions and their answers) यहाँ आपको बताएंगे।
सवाल 1 - कौन सा जानवर का दूध पीने से दिमाग तेज होता है?
जवाब 1 - गाय (cow) के दूध से शरीर तो ताकतवर होता ही है दिमाग भी तेज होता है.
सवाल 2 - सबसे मीठा दूध कौन से जानवर का होता है?
जवाब 2 - साहीवाल गाय एक मवेशी नस्ल (Sahiwal cow is a cattle breed) है और इसे भारत में सबसे अच्छी दुधारू पशु नस्लों (dairy cattle breeds) में से एक माना जाता है. मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार और मध्य प्रदेश (Punjab, Haryana, Delhi, Bihar and Madhya Pradesh) में पाई जाती हैं. इस नस्ल की गाय का दूध सबसे मीठा होता है.
सवाल 3 - इंडिया में सबसे महंगा दूध किसका होता है?
जवाब 3 - सबसे महंगा गधी का दूध (donkey milk) है. इसके गुणों के कारण गधी के दूध (donkey milk) की मांग भी काफी रहती है. गधी के दूध (donkey milk) का उपयोग दवाइयों के रूप किया जाता है.
सवाल 4 - कौन से जानवर का दूध गुलाबी होता है?
जवाब 4 - दुनिया का इकलौता जानवर दरियाई घोड़ा (hippopotamus) है, जिसके दूध का रंग गुलाबी होता है.
सवाल 5 - किस जानवर का दूध पीते ही इंसान बेहोश हो जाता है
जवाब 5 - हथिनी का दूध (elephant milk) पीते ही इंसान बेहोश हो जाता है.