Duplicate Drugs || शुगर-BP की दवा खाने वाले हो जाएं सावधान, 1.10 करोड़ रुपये की निकली दवा जब्त!

जिस दवाई का इस्तेमाल लोग स्वास्थ्य ठीक करने के लिए करते हैं वही दवाई बन रही है मौत का कारण

Duplicate Drugs ||  अगर आप भी ब्लड प्रेशरb(blood sugar) और शुगर की दवाई (medicine) खाते हैं तो सावधान हो जाइए। दिल्ली के पास गाजियाबाद में एक फैक्टरी (fectory ) पर रेड के दौरान हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई है। इस घटना (tregedy ) से हर कोई परेशान हैं खासकर वो लोग परेशान हैं जो शुगर ब्लड प्रेशर (sugar जिस दवाई का
Duplicate Drugs || शुगर-BP की दवा खाने वाले हो जाएं सावधान, 1.10 करोड़ रुपये की निकली दवा जब्त!
Duplicate Drugs || शुगर-BP की दवा खाने वाले हो जाएं सावधान, 1.10 करोड़ रुपये की निकली दवा जब्त!

Duplicate Drugs ||  अगर आप भी ब्लड प्रेशर (blood sugar) और शुगर की दवाई (medicine) खाते हैं तो सावधान हो जाइए। दिल्ली के पास गाजियाबाद में एक फैक्टरी (fectory ) पर रेड के दौरान हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई है। इस घटना (tregedy ) से हर कोई परेशान हैं खासकर वो लोग परेशान हैं जो शुगर ब्लड प्रेशर (sugar जिस दवाई का इस्तेमाल लोग स्वास्थ्य ठीक करने के लिए करते हैं वही दवाई बन रही है मौत का कारण pressure) की दवाई खाते है । यहां एलईडी बल्ब की इस फैक्ट्री में हाई ब्लड प्रेशर डायबिटीज (diabitise ) और एंटासिड (antacid ) की नकली दवाइयां (fake medicine ) बनाकर बाजार में बिना किसी रोकटोक के  बेची जा रही थी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (crime branch) ने इस  गोदाम से 1 करोड़ 10 लाख रुपए की नकली दवाइयां पकड़ने में सफलता (success) हासिल की है। इस संदर्भ में पुलिस का कहना है कि इस फैक्ट्री में ब्रांडेड दवाइयां (branded medicine) को कॉपी करके नकली दबाए बनाए जा रही थी।

यह सारी वह दवाई थी जिनकी भारत में सबसे अधिक बिक्री होती है। यह भी संभव है कि आपके परिवार में कोई सदस्य इन दवाइयों (medicine ) को खा रहा हो। बड़ी बात है कि यहां जो नकली दवाइयां बन रही थी वह हैदराबाद (heidarbaad) तक सप्लाई हो रही थी। इस फैक्ट्री में नामी कंपनियों की नकली दवाइयां को बड़े पैमाने पर मैन्युफैक्चर किया जा रहा था। इस रेड में ड्रग्स विभाग की टीम ने लाखों रुपए कीमत की नकली दवाइयां बनाने के उपकरण के साथ ही भारी मात्रा में नकली दवाइयां बनाने का रॉ मैटेरियल(raw meterial ) भी बरामद किया है। इस तरह की नकली दवाइयां ना जाने कितने लोगों की मौत (death) का कारण बनी है।

ड्रग्स विभाग के अधिकारियों (officer ) के अनुसार जो नकली दवाइयां बनाई जा रही थी जिनको लोग स्वास्थ्य लाभ (health benefits) के लिए इस्तेमाल कर रहे थे वहीं दवाइयां अब लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने के साथ जान लेवा  दिल्ली क्राइम ब्रांच (Delhi crime branch) और लोकल पुलिस के साथ मिलकर चलाए गए ऑपरेशन (operation ) के चलते साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर जिला में नकली दवाई (fake medicine) की फैक्ट्री को संचालित करते पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक विजय चौहान नाम का शख्स फैक्ट्री (fectory) के संचालित कर रहा था पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।आगे की तहकीकात और जांच (investigation) में पुलिस जुटी है।

सुपर स्टोरी

Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holiday List :  सितंबर लगभग आने वाला है, इसलिए अक्तूबर (october) में होने वाली बैंक छुट्टियों को जानना महत्वपूर्ण...
New Rules : 1st October से बदलेंगे ये जरूरी नियम, आम आदमी की जेब पर होगा सीधा असर, जानें क्या-क्या बदलेगा
GNSS System : टोल टैक्स देने वालों के लिए खु्शखबरी, अब हर गाड़ी में लगेगा GNSS सिस्टम, फाइल हुई तैयार!
UPSC Success Story: बैंक की नौकरी छोड़े बिना सिर्फ 5 घंटे पढ़ाई कर बनी आईएएस अधिकारी
Good News : मोदी सरकार ने पलभर में खत्म कर दी बड़ी समस्या, 18 माह के एरियर को लेकर भर दी कर्मचारियों की झोली
E-Shram Card वालों की आई मौज, आनी शुरू हुई 3,000 रुपए महीना की किस्त!
बड़ी उपलब्धि: हिमाचल की बेटी केंद्र सरकार के SFOIO में असिस्टेंट डायरेक्टर