Himachal News: रक्षाबंधन से एक दिन पहले बहन ने खोया भाई, ड्यूटी जा रहे मल्टी टास्क वर्कर की सड़क हादसे में मौत

 
 Himachal News: रक्षाबंधन से एक दिन पहले बहन ने खोया भाई, ड्यूटी जा रहे मल्टी टास्क वर्कर की सड़क हादसे में मौत

Photo Credit:  Himachal News: रक्षाबंधन से एक दिन पहले बहन ने खोया भाई, ड्यूटी जा रहे मल्टी टास्क वर्कर की सड़क हादसे में मौत

Himachal News:  मंडी: जिला मंडी के कुकलाह में एक सड़क हादसे में जल शक्ति विभाग में मल्टीटास्क वर्कर के पद पर जेई सेक्शन कल्हनी में कार्यरत हाकम की मौत हो गई। कुकलाह पंचायत के फंडार गांव निवासी हाकम शुक्रवार सुबह अपने घर से ऑफिस के लिए निकला था। सुबह करीब 7.30 बजे घर से कुछ दूरी पर पीपलू धार कैंची के नजदीक उसकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि सड़क का एक हिस्सा बैठने के कारण गाड़ी खाई में जा पहुंची, जिससे हाकम की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाला।

हादसा इतना भयंकर था कि इस हादसे में गाड़ी भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि मंडी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सौंप दिया जाएगा। हादसे के कारणों की जांच जारी है। उधर, पंचायत उपप्रधान रेवती राम ने बताया कि मृतक हाकम अपने पीछे 3 साल की बेटी, पत्नी और माता-पिता को छोड़ गया है।

Tags