पांगी में Project Advisory Committee की त्रैमासिक बैठक, विकासात्मक कार्यों पर खर्च होगें 60 करोड़ 64 लाख की धनराशि
न्यूज हाइलाइट्स
Project Advisory Committee: पांगी : राजस्व, बागवानी व जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आज जनजातीय पांगी उपमंडल में परियोजना सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की हुई। बैठक में जनजातीय विकास मंत्री ने सभी विभागों द्वारा किए जा रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा करते हुए बताया कि जनजातीय उप योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 60 करोड़ 64 लाख रुपए की धनराशि विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर व्यय की जा रही है। बैठक में उन्होंने भारत दूरसंचार निगम के अधिकारियों को घाटी में संचार सुविधा को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रस्तावित 15 टावरों में से 4 निर्माणाधीन टावरों के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और शेष का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए सभी विभागीय औपचारिकताएं जल्द पूर्ण करने को कहा। बैठक में उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों में तेजी लाने के विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया । उन्होंने औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान किलाड़ के भवन और बस स्टैंड के निर्माण कार्य को अक्टूबर माह तक पूर्ण करने को कहा। इसके साथ उन्होंने साच घराट से सेचू नाला तक बनाई जा रही सड़क की गुणवत्ता की जांच के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन मल निकासी योजना के कार्य में तेजी लाने व ग्राम पंचायत रेइ में सिंचाई कूलह की बहाली के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए बागवानी मंत्री ने किसानों और बागवानों की आर्थिक को सुदृढ़ करने के लिए प्रस्तावित कृषि मंडी के निर्माण के लिए विभागीय औपचारिकताएं पूर्ण करने के साथ-साथ किसानों को उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया ताकि फसल की अच्छी पैदावार हो सके। उन्होंने घाटी में सेब व अन्य किस्म के फलों में गुणवत्ता लाने के लिए संबंधित विभाग को प्रभावी कार्य योजना बनाने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने कृषि ,बागवानी, पशुपालन व स्वास्थ्य विभाग को घाटी की विभिन्न पंचायतों में समय-समय पर संयुक्त जागरूकता शिविर आयोजित करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने घाटी में सर्दियां शुरू होने से पूर्व आवश्यक खाद्य सामग्री के अलावा एलपीजी और केरोसिन तेल की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया। इसके उपरांत राजस्व मंत्री ने पंचायती राज विभाग और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विभिन्न ग्राम पंचायत की कार्य विधि पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आह्वान करते हुए कहा कि घाटी के लोगों की विभिन्न मूलभूत सुविधाओं पर कार्य कर समस्याओं के समाधान को लेकर प्राथमिकता के साथ कार्य करें ताकि लोगों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
उन्होंने घाटी में चल रहे विभिन्न विभागों के रिक्त चल रहे पदों को भी जल्द भरने का आश्वासन दिया।
इससे पूर्व उन्होंने एकलव्य आवासीय विद्यालय पांगी के निर्माण हेतु चयनित भूमि का दौरा किया। इसके अलावा उन्होंने घाटी के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाकर शिक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। इस अवसर पर आवासीय आयुक्त रितिका जिंदल,एसडीएम रमन घरसंगी,तहसीलदार शांता कुमार,परियोजना सलाहकार समिति के गैर सरकारी सदस्य,उप पुलिस अधीक्षक हेमंत ठाकुर, क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी राधा, महाप्रबंधक एनएचपीसी राजेश कुमार, अधिशाषी अभियंता बलवंत शर्मा, अधिशाषी अभियंता दिनेश कुमार, अधिशाषी अभियंता संतोष शर्मा सहित सभी विभागों के उपमंडल स्तरीय अधिकारी व विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
विज्ञापन