Chamba Hidni News: मिंजर मेला-स्नूकर एवं पूल प्रतियोगिता 28 जुलाई से होगी शुरू

 
Chamba Hidni News:   चंबा: अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला-2025 के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं की श्रृंखला में ज़िला स्नूकर एवं पूल एसोसिएशन द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन 28 जुलाई से किया जाएगा। ज़िला स्नूकर एवं पूल एसोसिएशन के अध्यक्ष शक्ति चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 जुलाई से शुरू होने वाली स्नूकर तथा प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पूल प्रतिस्पर्धा में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के युवाओं को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया जाएगा, जबकि स्नूकर प्रतिस्पर्धा में कोई भी प्रतिभागी आयु बंधन के बिना हिस्सा ले सकता है। संघ के महासचिव डॉ. अनूप शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता मेला आयोजनों में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देने तथा युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक पंजीकरण तथा अधिक जानकारी के लिए ज़िला स्नूकर एवं पूल एसोसिएशन संघ के कार्यालय राजकीय वाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा के समीप या 9805078395 से संपर्क कर सकते हैं।

Tags