VIDEO: जम्मू-कश्मीर में भाजपा के पक्ष में प्रचार में जुटे भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र का विधायक डॉक्टर जनक राज

Dr. Janak Raj, MLA of Bharmour-Pangi assembly constituency, engaged in campaigning in favor of BJP in Jammu and Kashmir.

चंबा: भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज जम्मू कश्मीर में होने जा रहे विधानसभा के चुनावों के जुट गए है। जम्मू के जिला राजौरी में कोटेरांका में भाजपा के पक्ष में प्रचार किया एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनावों को लेकर रणनीति बनाई गई। इस दौरान कांगड़ा चम्बा के सांसद डा० राजीव भारद्वाज जी विशेष रूप से उनके साथ उपस्थित रहे।

यहां देखे वीडियो

https://fb.watch/u74P0tQyLZ/