Chamba Pangi snowfall News || पांगी में बर्फबारी का दौर शुरू, कई रूटों से वापिस किलाड़ पहुंची HRTC बसें,

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba Pangi snowfall News || पांगी:  हिमाचल प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय कई इलाकों में मौसम ने करवट ली हुई है। जिसके चलते रोहतांग के साउथ पोर्टल, अटल टनल रोहतांग और चंबा के भरमौर, पांगी और लक्कड़मंडी में बर्फबारी शुरू हो गई है।  शिमला मौसम विज्ञान केंद्र (Shimla Meteorological Center) ने बताया कि आज रात एक बजे से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। 31 जनवरी व 1 फरवरी तक प्रदेश के कई जिलों में बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 

जिला चंबा के जनजाजीय क्षेत्र पांगी में मंगलवार देरशाम से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। पांगी घाटी के मुख्यालय किलाड़ में मंगलवार देरशाम 11 बजे तक दो इंच तक ताजा हिमपात गिर चुका था। पांगी प्रशासन की ओर से देरशाम को अलर्ट जारी कर दिया हुआ है। उधर पांगी किलाड़ से वि​भिन्न रूटों पर गई एचआरटीसी बसें रात को ही वापिस बुलाई गई है। इसके अलावा पांगी के चसक, सुराल, हुडान, हिलूटवान भटौरी में 8 ईंच तक ताजा हिमपात हो चुका है। उधर एसडीएम पांगी रमन घरसंघी ने बताया कि पांगी प्रशासन की ओर से बर्फबारी को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने बताया कि घाटी के सभी पंचायत प्रधानों से इस संबंध में हाल ही में बैठक की गई थी।

विज्ञापन