Chamba Pangi News || किलाड़-करयुनी सम्पर्क मार्ग पर भारी भूस्खलन, 4 खच्चर की मौत
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Pangi News || पांगी।। जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी (Tribal Area Pangi Valley) के उपमंडल मुख्यालय किलाड़ (Sub-Divisional Headquarters Killar) से महज कुछ दूरी पर स्थित सिद्ध मंदिर (Siddha Temple) के समीप भारी भूस्खलन (landslide) के चलते संसारी- कुल्लू मनाली (Sansari- Kullu Manali) मुख्य मार्ग तकरीबन 12 घंटे तक बंद रहा।
इस दौरान भूस्खलन (landslide) की चपेट में आने से चार खच्चर (four mules) की मौके पर मौत हुई है। इसके अलावा करयूनि संपर्क मार्ग भी 12 घंटे तक बाधित रहा। उधर ऐतिहासिक मिंधल यात्रा (Historical Mindhal Yatra) के लिए जा रही गाड़ियों के पहिए शुक्रवार सुबह 8:00 बजे से लेकर करीब 12:00 बजे तक सिद्ध मंदिर के समीप थामे रहे। घटना के बाद BRO की टीम ने मौके पर पहुंच कर मशीनरी तैनात की और सड़क को यातायात के लिए बहाल किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार देर रात को किलाड़ करयूनि संपर्क मार्ग पर भारी भूस्खलन (landslide) के चलते भारी भरकम मलवा संसारी कुल्लू मनाली मुख्य मार्ग पर गिर गया। जिस कारण सुबह के विभिन्न रूटो से मुख्यालय किलाड़ के लिए आने वाली एचआरटीसी (HRTC) बस समेत मिंधल यात्रा (Historical Mindhal Yatra) में शामिल होने वाली श्रद्धालुओं (devotees) की गाड़ियों भी 8 घंटे तक फंसी रही। फिलहाल BRO के जेई समुन्दर सिंह (JE Samundar Singh) ने बताया BRO की टीम द्वारा यातायात को बहाल कर दिया गया है
विज्ञापन