Chamba Pangi News || पांगी की विभिन्न पंचायतों के विकास कार्यों के लिए सांसद निधि से 13 लाख की धनराशि स्वीकृति

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba Pangi News ||  पांगी: सांसद, लोकसभा क्षेत्र मंडी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह नें जनजातीय क्षेत्र पांगी उप मंडल में 7 विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए सांसद निधि से 13 लाख रुपए की धनराशि को स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृत कुल धनराशि में ग्राम पंचायत कुमार के परमार में खेल मैदान के निर्माण कार्य के लिए 2.50 लाख , ग्राम पंचायत पुर्थी के बसस्टैंड में सार्वजनिक शौचालय के लिए 2 लाख , ग्राम पंचायत करयास के कन्नाऊ में वर्षा शालिका के निर्माण में 2 लाख

जबकि ग्राम पंचायत करेल के पुंटो गाँव में फारेस्ट गार्ड हट निर्माण में 2 लाख रूपए की धनराशि खर्च की जाएगी। इसी तरह ग्राम पंचायत साहली के हिलौर गाँव में श्मशान घाट के लिए लिंक रोड बनाने में 1.5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत फिंडरू में फिंन्डपार गाँव में अधवारी से गोठियाणी तक सड़क निर्माण में 1.5 लाख और ग्राम पंचायत रेई में भगोट पुल से सम्पर्क मार्ग निर्माण में 1.5 लाख रुपए की धनराशि व्यय होगी। उन्होंने इन कार्यों को जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके।

विज्ञापन