Chamba Hindi News || चंबा में आग की भेंट चढ़े 2 मकान, 20 मवेशी जिंदा जले, मौके पर पहुंचा प्रशासन 

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba Hindi News ||  चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दायरे में आने वाले सलूणी उपमंडल के अंतिम छोर पर स्थित भांदल पंचायत के गांव प्रियूंगल में 2 लकड़ीनुमा मकान व गऊशाला जलकर राख हो गए। इसके अलावा भेड़-बकरियाें सहित 20 मवेशी जिंदा जल गए हैं। इससे प्रभावित परिवारों को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है।

वीरवार को सुनीच कुमार पुत्र चतर सिंह व पृथ्वी राज पुत्र ज्ञान चंद के लकड़ीनुमा मकानों में अचानक आग लग गई। इन मकानों में मवेशी भी बंधे थे। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया और 2 मकानों को राख के ढेर में तबदील कर दिया। घटना में सुनीच कुमार के 2 बैल, 2 गाय, 12 बकरियां और एक भेड़ व पृथ्वी राज के 2 बैल और एक गाय की जलने से मौत हुई है। मकान में खाद्य सामग्री सहित अन्य सामान भी जल गया है।

इससे प्रभावितों को अपने परिवार के पालन-पोषण की चिंता सताने लगी है। ग्रामीणों ने तुरंत सलूणी प्रशासन और अग्निशमन विभाग को इस बारे सूचित किया। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग के जवान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने के कार्य में जुट गए।

विज्ञापन