विधायक डॉ जनक राज ने लिखा,
हिमाचल सरकार और चम्बा ज़िला प्रशासन के ग़ैर ज़िम्मेदारीपूर्ण रवैये की वजह हिमाचल की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा मणिमहेश यात्रा के प्रबन्ध हुए पूर्ण रूप से धवस्त। यात्रा शुरू होने से 20 दिन पहले से आ रहे वाहनों और श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए और अपने पिछले अनुभवों के आधार पर इस स्तिथि को पहले भाँप लिया था,और हमने अनेकों बार चम्बा ज़िला प्रशासन को चेताया भी था कि आपके इन्तज़ाम नाकाफ़ी हैं। यातायात व्यवस्था के सुधार के लिए हमारे बार बार बोलने के बावजूद ज़िला प्रशासन ने इसको हल्के में लिया। वर्तमान समय में पिछले 10 घण्टे से लूणा से आगे जाम की स्तिथि है। यात्री को हो रही परेशानी जिसमें विशेषकर बच्चे,महिलाएँ और बुजुर्ग हैं, हिमाचल सरकार और ज़िला प्रशासन से मेरी अपील है इस गम्भीर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें। इस विषय पर अगर जल्दी उचित कार्यवाही नहीं की गई तो ज़िला प्रशासन और हिमाचल सरकार के ख़िलाफ़ भरमौर की जनता और श्रद्धालु मोर्चा खोलेंगे। मैं भरमौर की स्थानीय जनता से अपील करता हूँ कि मणिमहेश आने वाले श्रद्धालुओं का सहयोग करें और पुण्य के भागीदार बने। मैं महादेव से श्रद्धालुओं की सुखद और सुरक्षित यात्रा की कामना करता हूँ।
जाम में फंसी हैं सैकड़ों गाड़ियां
लूणा से लेकर दुनाली, खड़ा मुख से भरमौर तक जगह-जगह जाम लगा हुआ है. इस जाम में सैकड़ों के हिसाब से गाड़ियां व मोटरसाइकिल फंसे हुई हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा भी मौके पर लगातार ट्रैफिक को बहाल किए जाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हाईवे पर गाड़ियां इतनी ज्यादा तादाद में हैं कि अभी तक जाम की स्थिति बनी हुई है. जिसमें यात्री भी खासे परेशान हो रहे हैं.