Chamba Pangi News: पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी में वन विभाग की ओर से अवैध कटान पर छेड़ अभियान में एक और बड़ी सफलता वन विभाग की टीम ने 11 फरवरी की रात को गुप्त सूचना के आधार पर शैटवाड़ी जंगल के समीप एक पिकअप और उसे बरामद की गई देवदार की लकड़ी जब्त की हुई है। मिली जानकारी के अनुसार 11 फरवरी की रात करीब 11:00 बजे वनरक्षक केवल सिंह को गुप्त सूचना मिली कि सेतवानी जंगल में अवैध खदान किया जा रहा है जिसके बाद खंड अधिकारी खिलाडी संजीव कुमार वह वनरक्षक केवल सिंह वन कार्टून को रंगे हाथ दबोचने के लिए मौके पर रवाना हुई।
करीब 12:00 बजे जब विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो शैटवाड़ी जंगल के साथ लगते किलाड़-कुल्लू मनाली मार्ग पर दीपक नगर नामक स्थान पर एक पिकअप में देवदार की हरी लकड़ी भरी जा रही थी। पिकअप चालक ने जैसे ही विभाग की टीम को देखा तो तुरंत गाड़ी स्टार्ट कर कुल्लू-मनाली मार्ग की ओर भागने लगा। वहां से कुछ दूरी पर स्थित फिंडरू बीट के वनरक्षक को जब विभाग की टीम ने फोन के माध्यम से सूचना दी, तो फिंडरू बीट का वनरक्षक रूप सिंह ने सड़क पर नाकाबंदी कर दी। लेकिन पिकअप वहां नहीं पहुंची। काफी समय छानबीन करने के बाद पता चला कि पिकअप सिद्ध मंदिर के साथ लगते चचरवास संपर्क मार्ग पर चली गई है। इसकी सूचना जैसे ही मौके पर आई वन विभाग की टीम को मिली तो उन्होंने तुरंत तकरीबन 2:00 बजे उक्त सड़क पर पहुंचकर मौके पर पिकअप से सात ठेलियां देवदार की बरामद की गई।
टीम ने पिकअप समेत देवदार की लकड़ी को जब्त कर लिया और पिकअप चालक शाम सिंह पुत्र जगदेव गांव शगली कोठी करयूनी तहसील पांगी व पेड़ काटने वाला ज्वाहार लाल पुत्र चैन सिंह गांव चचरवास, तहसील पांगी जिला चंबा के खिलाफ वन अधिनियम के 1927 की धारा 52a के तहत वन मंडल अधिकारी पांगी के कोर्ट में मामला दर्ज कर लिया हुआ है। वन मंडल अधिकारी पांगी रवि गुलेरिया ने बताया कि विभाग की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की हुई है। उन्होंने बताया कि विभाग की टीम ने मौके पर बरामद की गई देवदार की लकड़ी व पिकअप को जब्त कर लिया हुआ है। वहीं आगामी कार्यवाही की जा रही है।