Paytm Service Deadline || दो दिन बाद बंद हो जाएगा Paytm पेमेंट्स बैंक, जानें क्या-क्या नहीं होगा

Paytm Service Deadline || दो दिन बाद बंद हो जाएगा Paytm पेमेंट्स बैंक, जानें क्या-क्या नहीं होगा
Paytm Service Deadline

Paytm Service Deadline ||  पेटीएम पेमेंट्स बैंक की डेडलाइन RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) की सर्विसेज जारी रखने की डेडलाइन 15 मार्च 2024 तय की है। दो दिन बाद यह समय-सीमा समाप्त हो जाएगी।  पेटीएम पेमेंट्स बैंक की डेडलाइन क्या बढ़ेगी पहले 29 फरवरी तक ये डेडलाइन तय थी लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 15 मार्च तक कर दिया गया था। ऐसे में अब पेटीएम पेमेंट्स को आरबीआई से छूट और डेडलाइन बढ़ने की उम्मीद नहीं है। 

15 मार्च के बाद Paytm से क्या-क्या नहीं होगा डेडलाइन खत्म होने के बाद यूजर पेटीएम पेमेंट्स बैंक से अकाउंट, फास्टैग या वॉलेट का टॉप-अप नहीं करा पाएंगे। वे किसी तरह की कोई पेमेंट भी नहीं कर पाएंगे। अकाउंट में सैलरी नहीं आएगी।  पेटीएम पर क्या नहीं कर पाएंगे 15 मार्च के बाद पेटीएम फास्टैग में बचा बैलेंस दूसरे फास्टैग में ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। UPI या IMPS से पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। 

Paytm पर कौन-कौन सी सर्विस जारी रहेगी 15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक यूजर्स अपने अकाउंट या वॉलेट में बची रकम निकाल सकेंगे। ऐसा तब तक हो सकता है, जब तक बैलेंस बचा रहे। डेडलाइन बाद वॉलेट बंद कर सकते हैं। 15 मार्च के बाद पेटीएम से क्या-क्या होगा पेटीएम यूजर के पास वॉलेट बंद करने और बची रकम को दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने का ऑप्शन होगा। 15 मार्च के बाद फास्टैग तब तक उपलब्ध रहेगा, जब तक उसमें बैलेंस रहेगा। 

क्या पेटीएम को राहत मिलने की उम्मीद NPCI पेटीएम को थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर का लाइसेंस दे सकती है, जो वन97 कम्युनिकेशंस प्रोडक्ट पेटीएम के लिए उपलब्ध होगा। NPCI से पेटीएम को क्या राहत मिलेगी इससे पेटीएम सर्विसेस 15 मार्च बाद भी चालू रह सकती है। जबकि पेटीएम पेमेंट्स बैंक का ऑपरेशन बंद हो जाएगा। थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर ही एनपीसीआई की UPI पेमेंट सर्विस देते हैं।  पेटीएम को थर्ड पार्टी ऐप लाइसेंस मिला तो क्या होगा अगर पेटीएम का थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर लाइसेंस मिलता है तो यूजर्स पेटीएम ऐप से पेमेंट्स करना जारी रख सकते हैं। हालांकि, उसकी बैंकिंग यूनिट्स बंद हो जाएगी। 

सुपर स्टोरी

Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holiday List :  सितंबर लगभग आने वाला है, इसलिए अक्तूबर (october) में होने वाली बैंक छुट्टियों को जानना महत्वपूर्ण...
New Rules : 1st October से बदलेंगे ये जरूरी नियम, आम आदमी की जेब पर होगा सीधा असर, जानें क्या-क्या बदलेगा
GNSS System : टोल टैक्स देने वालों के लिए खु्शखबरी, अब हर गाड़ी में लगेगा GNSS सिस्टम, फाइल हुई तैयार!
UPSC Success Story: बैंक की नौकरी छोड़े बिना सिर्फ 5 घंटे पढ़ाई कर बनी आईएएस अधिकारी
Good News : मोदी सरकार ने पलभर में खत्म कर दी बड़ी समस्या, 18 माह के एरियर को लेकर भर दी कर्मचारियों की झोली
E-Shram Card वालों की आई मौज, आनी शुरू हुई 3,000 रुपए महीना की किस्त!
बड़ी उपलब्धि: हिमाचल की बेटी केंद्र सरकार के SFOIO में असिस्टेंट डायरेक्टर