Mukesh Ambani Smart City || अंबानी का शहर! दिल्ली के पास रिलायंस बना रही है स्मार्ट सिटी, अभी से ताबड़तोड़ डिमांड

8 हज़ार एकड़ जमीन पर बसेगा यह आधुनिक शहर

Mukesh Ambani Smart City || अंबानी का शहर! दिल्ली के पास रिलायंस बना रही है स्मार्ट सिटी, अभी से ताबड़तोड़ डिमांड

Mukesh Ambani Smart City ||  भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में एक बेहद ही आधुनिक शहर ( smart City) बसाने जा रहे हैं। जिसके तहत देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी दिल्ली के एनसीआर (NCR) की 8 हज़ार एकड़ जमीन में नया शहर बसाने जा रहे हैं। पुख्ता सूत्रों के मुताबिक वह इस इलाके में विश्व प्रसिद्ध शहर बसाने जा रहे हैं। हालांकि इस शहर में घर लेना उन लोगों के लिए आसान नही होगा जिनकी आमदनी काफी कम है। यह एक तरह की स्मार्ट सिटी होगी जिसमें आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर (Modren infrastructure) और वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी मौजूद होंगी जो काफी महंगा भी होने वाला है।

 इस स्मार्ट सिटी का निर्माण रिलायंस इंडस्ट्री की सब्सिडियरी कंपनी मॉडल इकोनामिक टाउनशिप करने जा रही है। एमईटी सिटी दिल्ली एनसीआर के बड़े इकोनॉमिक सेक्टर (Economic Sector) गुरुग्राम के पास हरियाणा के झज्जर में इसका निर्माण करने वाली है। पुख्ता सूत्रों के अनुसार यहां पर एक ग्रीन फील्ड सिटी का विकास किया जा रहा है। इस सिटी निर्माण में पर्यावरण को नुकसान न हो इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है। यह शहर 8 हज़ार एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। यहां पर 220 केवी (KV) बिजली सबस्टेशन, वाटर सप्लाई नेटवर्क, और ट्रीटमेंट प्लांट और सड़कों का नेटवर्क जैसे बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा पहले से ही तैयार है। जिसका लाभ मुकेश अंबानी के स्मार्ट सिटी प्रोजेस्ट को मिलने वाला है।

जापान की चार दिग्गज कंपनियां होंगी इसमें सहभागी

Mukesh Ambani Smart City || अंबानी का शहर! दिल्ली के पास रिलायंस बना रही है स्मार्ट सिटी, अभी से ताबड़तोड़ डिमांड
 मौजूदा समय की अगर बात करें तो नई रिलायंस स्मार्ट सिटी को चार जापानी कंपनियों का समावेश  भी कहा जा सकता है। जहां पर नेहोन कोहेन, पैनासोनिक, डेंसो और टी सुजुकी जैसी विश्व प्रसिद्ध (World Class) कंपनी शामिल होंगी। नेहोन कोहेन की उत्पादन यूनिट भारत में इसकी सबसे बड़ी उत्पादन यूनिट होगी। 
एमईटी सिटी जापानी इंडस्ट्रियल टाउनशिप भी है।  एमईटी सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसवी गोयल के अनुसार कंपनी के 400 से अधिक इंडस्ट्रियल उपभोक्ता है। उत्तर भारत में सबसे तेजी से बढ़ते ग्रीन फील्ड स्मार्ट शहरों में से एक में वॉक टू वर्क मास्टर प्लान बनाया गया है। 

 स्मार्ट सिटी में मौजूद होंगी यह सुविधा

मुकेश अंबानी के नए शहर के मुख्य आकर्षण जो खास है वह हैं, दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा सहित अधिकतर सेक्टर का दूसरे शहरों से मजबूत कनेक्टिविटी शामिल है।  यह शहर रणनीति रूप से कुंडली मानेसर पलवल के एक्सप्रेसवे के साथ और नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi international airport)के पास स्थित है।  इसका दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर यानी (DMIC) के डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के साथ रेल कनेक्टिविटी होगी।  सिटी की वेबसाइट के अनुसार अगर कोई तुरंत कोई डेवलपमेंट करना चाहता है तो फ्री होल्ड लैंड पूरी तरह से तैयार है।  एजुकेशन फैसिलिटी के मामले में एसजीटी यूनिवर्सिटी (SGT University)और पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का एजुकेशनल कैम्पस सहवाग स्कूल सिटी के काफी नजदीक है और एम्स की सुविधा एमआईटी शहर के काफी नजदीक है। तो ऐसे में दिल्ली में इस नए शहर के बनने से और भी प्रगति होगी और अगर आप भी अपने सपनों का घर तलाश रहे हैं तो आप मुकेश अंबानी द्वारा तैयार की जा रही स्मार्ट सिटी में अपना घर ढूंढ सकते हैं और उसमें रह सकते हैं।