LPG Price Cut || लाखों लोगों की खुली किस्मत, देश में फिर सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानिए अब कितने रुपये की होगी बचत

उज्वला योजना की समय सीमा को बढ़ाया केंद्र सरकार ने

LPG Price Cut ||  घटी हुई कीमतें आज से ही लागू हो गई है। सिलेंडर की कीमतों में कटौती से अब बाहर खाना पीना सस्ता होने की उम्मीद है।लेकिन घरों में इस्तेमाल होने वाले 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आम उपभोक्ताओं के लिए दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपए बनी हुई है। जबकि उज्वला के लाभार्थियों के लिए
LPG Price Cut ||  लाखों लोगों की खुली किस्मत, देश में फिर सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानिए अब कितने रुपये की होगी बचत
LPG Price Cut || Image credits ।। Pangi Ghati danik Patrika

LPG Price Cut || आज से नया वित्तवर्ष (new financial year) शुरू हो गया है। वित्तवर्ष शुरू होते ही सरकार ने एलपीजी उपभोक्ताओं (lpg customer ) को  खुशखबरी दी है। 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) की कीमतों में कटौती की गई है। इन सिलेंडरों को हवाई सिलेंडर भी कहा जाता है। राजधानी दिल्ली (capital Delhi) में सिलेंडर की कीमत है 1764 रुपए हो गई है,इससे पहले यह कीमत 1995 रुपए थी,इस समय इन सिलेंडरों घटी हुई कीमतें आज से ही लागू हो गई है। सिलेंडर की कीमतों में कटौती से अब बाहर खाना पीना सस्ता होने की उम्मीद है।लेकिन घरों में इस्तेमाल होने वाले 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आम उपभोक्ताओं के लिए दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपए बनी हुई है। जबकि उज्वला के लाभार्थियों के लिए ₹30 की कमी की गई है ल। कोलकाता में 19 किलो सिलेंडर का भाव 1899 रुपए में जबकि मुंबई (Mumbai) में 1770 में मिल रहा है। चेन्नई की अगर बात करें तो यहां पर 19 किलो का सिलेंडर 1930 रुपए में मिल रहा है। घटी हुई कीमतें आज से ही लागू हो गई है। सिलेंडर की कीमतों में कटौती से अब बाहर खाना पीना सस्ता होने की उम्मीद है।लेकिन घरों में इस्तेमाल होने वाले 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आम उपभोक्ताओं (customer) के लिए दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपए बनी हुई है। जबकि उज्वला के लाभार्थियों (benificry) के लिए इसकी कीमत 603 रुपए निर्धारित की गई है। 

LPG Price Cut ||  लाखों लोगों की खुली किस्मत, देश में फिर सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानिए अब कितने रुपये की होगी बचत
LPG Price Cut || Image credits ।। Pangi Ghati danik Patrika
 सरकार ने देश के 10 करोड़ से अधिक परिवारों के लिए सब्सिडी (subsidy) पर रसोई गैस सिलेंडर देने की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की अवधि 1 वर्ष के लिए बढ़ा दी है। इस योजना (scheme ) की शुरुआत साल 2016 में की गई थी और इसकी अवधि मार्च 2024 में समाप्त हो रही थी। लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल (cabinet) ने पिछले महीने से 31 मार्च 2025 तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इस योजना के लाभार्थियों को सालाना 12 एलपीजी सिलेंडर तक सब्सिडी मिलेगी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (pradhanmantri ujjwala yojna) के तहत करीब 10.27 करोड़ लाभार्थी समय देश में मौजूद है इन सभी को अब 603 रुपए में 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर मिल रहा है जिससे कि प्रधानमंत्री उज्वला योजना (pradhanmantri ujjwala yojna) का लाभ (benifit) का ग्रहणीयों को मिल रहा है।