SIP Calculator || हर महीने सिर्फ 5000 करें निवेश, 25 सालों में रिटर्न के तौर पर मिलेगी 1 करोड़ की रकम, जानें कैसे
न्यूज हाइलाइट्स
SIP Calculator || मौजूदा समय में काफी सारी निवेश के ऑप्शन उपलब्ध हैं। ऐसे में बेस्ट निवेश ऑप्शन की बात करें तो SIP हैं। इस समय में म्यूचुअल फंड में SIP का क्रेज काफी बढ़ रहा है। इस साल करोड़ों लोगों ने SIP के जरिए पैसा निवेश किया है। ये एक ऐसे ऑप्शन के तौर पर जिसमें small saving से इक्विटी जैसा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप मंथली निवेश करते हैं तो आप लॉन्ग टर्म में लाखों करोडों रुपये का फंड जमा कर सकते हैं। यदि आप 5000 रुपये की एसआईपी में निवेश का ऑप्शन चुनते हैं तो आप 25 साल आसानी से करीब 1 करोड़ का फंड जमा कर सकते हैं। लॉन्ग टर्म के लिए एसआईपी कराना सही है।
हर महीने 5,000 रुपये की सेविंग || SIP Calculator ||
ऐसे में मान लें कि आप मंथली 5 हजार रुपये की सेविंग करते हैं और सालाना रिटर्न 12 फीसदी मिलता है तो आप 25 सालों में तकरीबन 1 करोड़ का फंड जमा कर सकते हैं। इसमें आपका निवेश 15 लाख तक का होगा। इसमें संभावित फंड 79,88,175 रुपये का होगा। यहां पर आप जान लें कि एसआईपी निवेश पर मार्केट में जोखिम होता है। इसका अर्थ है कि आपको गारंटी के साथ में रिटर्न नहीं मिलता है। मार्केट में उतार-चढाव पर आपका रिटर्न भी कम या फिर ज्यादा हो सकता है।
SIP को लेकर क्या है एक्सपर्ट की राय || SIP Calculator ||
मास्टर कैपिटल सर्विसेज के Senior Vice President अरविंदर सिंह नंद का कहन है कि भले ही एसआईपी आपको सबसे ज्यादा रिटर्न न दें। लेकिन लंबे समय में मार्केट से निपटने के लिए एक शानदार ऑप्शन है। उनका कहना है कि मंथली 5 हजार रुपये से 10 हजार रुपये जैसी मामूली राशि का निवेश करके आप संभावित रूप से 10 से 20 सालों में 1 करोड़ से 2 करोड़ रुपये तक का अच्छा खासा फंड जमा कर सकते हैं।