ALERT News ! अगर कर रहे ये गलतियां तो हो सकते हैं कंगाल ! बैंकों ने जारी की बड़ी चेतावनी
ALERT News ! भारत जहां लगातार डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहा है वहीं अब साइबर सिक्योरिटी का खतरा भी लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। आज हम आपको तीन ऐसी बेहद जानकारी देने जा रहे हैं
ALERT News ! भारत जहां लगातार डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहा है वहीं अब cyber security का खतरा भी लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। आज हम आपको तीन ऐसी बेहद जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आप अपने बैंक अकाउंट को सीकर कर सकते हैं और ऑनलाइन साइबर क्राइम से बच सकते हैं।
आज के दौर में जहां Mobile Banking ने Bank की सुविधा आसान कर दी है वहीं दूसरी और ऑनलाइन साइबर हैकर ऑन को भी इसका फायदा हो रहा है और लोगों को गुमराह करके उनके बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं। वही आपको बता दें कि लगातार भारत के सभी बैंक ऑनलाइन एडवर्टाइजमेंट के माध्यम से अपने ग्राहकों को चेतावनी जारी कर रहे हैं कि अपना बैंक संबंधित मोबाइल नंबर व ओटीपी अज्ञात लोगों के साथ शेयर ना करें ताकि आपको किसी भी तरह का नुकसान भुगतना ना पड़े।
cyber security का खतरा Mobile Banking ने Banking को काफी आसान बना दिया है। ऑनलाइन पेमेंट से लेकर निवेश तक उंगलियों चलाने तक का काम रह गया है। ऐसे में cyber security का खतरा भी बढ़ा है। मोबाइल ही बैंक, न करें लापरवाही अगर आप अपने फोन में Banking, इनवेस्टमेंट के ऐप्स रखते हैं तो आपका फोन ही आपके लिए बैंक है, इसलिए गलतियों बचना चाहिए, वरना फाइनेंशियल नुकसान उठाना पड़ सकता है।
गलती नंबर-1 || अक्सर लोग मोबाइल में Banking ऐप्स लॉग-आउट किए बिना ही बंद कर देते हैं या फोर्स क्लोजिंग कर देते हैं। कुछ ऐप तो अकाउंट लॉगआउट कर देते हैं लेकिन हर ऐप्स में ऐसा नहीं होता है। क्या होगा नुकसान अगर आपका ऐप या अकाउंट छोड़ी देर भी लॉग-इन रह गया और गलती से आपका फोन गुम हो गया या डेटा गलत हाथों में पड़ गया तो बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
गलती नंबर-2 || अगर आप पब्लिक WiFi के इस्तेमाल से फोन में Banking ऐप ओपन कर रहे हैं तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हैकर्स पब्लिक वाईफाई से यूजर्स के फोन तक पहुंच जाते हैं और साइबर अटैक कर सकते हैं
गलती नंबर-3 || अगर आप अपना स्मार्टफोन बनवाने या किसी को दे रहे हैं तो सबसे पहले Banking और डिजिटल पेमेंट्स ऐप्स अनइंस्टॉल कर दें। इससे आपका सारा डेटा सिक्योर रहेगा और अकाउंट भी पूरी तरह सेफ रहेगा
गलती नंबर-4 || फोन के लॉक स्क्रीन या Banking ऐप्स के लॉगिन या ATM पिन, इन सभी का पासवर्ड ज्यादातर लोग सेम रखते हैं। चूंकि हैकर्स हमसे भी तेज सोचते हैं, इसलिए वे एक से कई जगह चोट पहुंचा सकते हैं।