Govt Schemes for Business || सरकार दे रही आपको कमाने का मौका, करें ये बिजनेस और कमाएं मुनाफा
सरकार से कुछ डिपार्टमेंट्स की फ्रैंचाइज़ी लेकर शुरू कर सकते हैं आप अपना बिज़नेस
आज के समय में युवा नौकरी न करके अपना बिज़नेस करना चाहते हैं। लेकिन वह किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सभी यह चाहते हैं कि उन्हें कहीं नुकसान ना उठाना पड़े। ऐसे में यदि आप भी कोई सुरक्षित बिज़नेस आईडिया चाहते हैं, तो हम ऐसे ही कुछ अच्छे बिज़नेस आईडिया आपको यहां बता रहे हैं। इन बिज़नेस
आज के समय में युवा नौकरी (jobs) न करके अपना बिज़नेस (business) करना चाहते हैं। लेकिन वह किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सभी यह चाहते हैं कि उन्हें कहीं नुकसान ना उठाना पड़े। ऐसे में यदि आप भी कोई सुरक्षित बिज़नेस आईडिया (safe business Idea) चाहते हैं, तो हम ऐसे ही कुछ अच्छे बिज़नेस आईडिया आपको यहां बता रहे हैं। इन बिज़नेस में आप सरकार से कुछ डिपार्टमेंट्स (department ) की फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस कर सकते हैं।
इन सभी बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम एक कंप्यूटर, एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन (internet connection) और इंटरनेट की जानकारी होना आवश्यक है। आइए जानते हैं कुछ बिज़नेस आईडिया के बारे में जिनसे आप अच्छा लाभ कमा सकते हैं।आधार CSC केंद्र
हमारे देश में आधार कार्ड (adhar card) आज के समय में प्रमुख पहचानपत्र पत्र बन चुका है। आधार CSC केंद्र में नया आधार बनाना, पुराने आधार में सुधार करना, बायोमेट्रिक अपडेट करना, आधार PVC कार्ड बनाने का काम किया जाता है। आधार सेंटर के लिए आधार सुपरवाइजर (supervisor) या ऑपरेटर का सर्टिफिकेट, बॉयोमेट्रिक्स मशीन, प्रिंटर, स्कैनर, वेब कैमरा आदि चीज़ें चाहिए। आप आधार CSC केंद्र की अलग-अलग सेवाएं देकर कम से कम 30 से 40 हजार रुपये महीने ( 40 thousand per month)का कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरूरत भी नहीं पड़ती।
Pan Card सेंटर
पैन कार्ड के बिना आपका कोई भी वितीय कामकाज (financial work) नही हो सकता। अभी तक मुख्य रूप से आधार कार्ड को प्रमुख पहचान पत्र (main identity card) माना जाता था, लेकिन इस साल के बजट में सरकार ने पैन कार्ड को भी मुख्य पहचान पत्र के रूप में मान्यता दे दी है। ऐसे में पैन कार्ड सेंटर शुरू करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको NSDL की एजेंसी लेनी होगी। NSDL ही पैन कार्ड बनाने का काम करती है। यह एजेंसी (agency ) लेने के बाद आप पैन कार्ड के साथ ही टैक्स फाइल करने का काम भी कर सकते हैं। पैन कार्ड सेंटर से आप कम से कम 10 से 15 हजार तक की कमाई कर सकते हैं।
IRCTC एजेंट
आप जानते हैं 2020 तक भारतीय रेलवे (Indian railways) दुनिया का चौथा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे व्यस्थ नेटवर्क है। देश में हर रोज लाखों यात्री रेलवे से यात्रा करते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए आप भी रेलवे से जुड़कर IRCTC के अधिकृत एजेंट बन सकते हैं। इसके द्वारा लोग अपनी रेलवे की टिकट बुक (ticket book) करवाते हैं। टिकट बुकिंग पर आप स्लीपर क्लास पर 30 रूपये और एसी टिकट पर अधिकतम 60 रुपये कमिशन कमा सकते हैं। इस तरह आप इस स्कीम से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
बैंक सेवा केंद्र
बैंकिंग प्रणाली हमारे देश की अर्थव्यवस्था ( economy) को सुचारू रूप से चलाने का काम करती है। हमारे देश में लगभग सभी लोग बैंक की किसी ना किसी सुविधा का इस्तेमाल करते ही हैं और जन धन खाता खोलने के बाद से बैंकिंग सुविधाओं (banking services) का लाभ लेने वालों की संख्या बहुत अधिक बढ़ गयी है। कई बार लोगों को बैंकिंग सुविधा लेने के लिए थोड़ा दूर जाना पड़ता है, ऐसे में आप बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र शुरू करके अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं। अगर आप सरकार के साथ मिलकर इन बिज़नेस से अच्छा ख़ासा लाभ (profit )कमाना चाहता है तो समय रहते इन्हें शुरु कर दीजिये और लाभ कमाएं।