Gold Price || तो क्या इस वजह से नहीं थम रहा Gold, जानें अभी और कितना महंगा होगा सोना
Gold Price || जानें अभी कितना महंगा होगा Gold एक्सपर्ट्स का मानना है कि साल के आखिर तक दिवाली और शादियों का सीजन शुरू होने के बाद सोने की डिमांड और बढ़ेगी। इसके चलते सोना 72000 रुपए प्रति 10 ग्राम को भी पार कर सकता है। क्या है Gold में तेजी की सबसे बड़ी वजह वैसे, सोने में तेजी की सबसे बड़ी वजह कई देशों के सेंट्रल बैंकों का गोल्ड रिजर्व बढ़ाना है। ज्यादातर देश सोने का भंडार बढ़ा रहे हैं, जिसकी वजह से इसकी मांग बढ़ गई है।
17 महीनों से लगातार Gold खरीद रहा चीन चीन के केंद्रीय बैंक ने फरवरी, 2024 में 12 टन सोना खरीदा। चीन का सेंट्रल बैंक पिछले 17 महीनों से लगातार Gold की खरीदारी कर रहा है। चीन के अलावा दुनिया के कई सेंट्रल बैंक बढ़ा रहे गोल्ड रिजर्व मार्च, 2024 में चीन के सेंट्रल बैंक के पास गोल्ड रिजर्व बढ़कर 72.74 मिलियन औंस पहुंच गया है। चीन के अलावा दुनिया के कई और सेंट्रल बैंक अपने सोने का भंडार बढ़ाने में लगे हैं।डॉलर की कमजोरी के चलते बढ़ रहा सोने में निवेश एक्सपर्ट्स का मानना है कि डॉलर की गिरती परचेजिंग पावर से बचने के लिए सोना सबसे बेहतर ऑप्शन है। इसके अलावा जब भी करेंसी अर्थव्यवस्था को खतरा होता है तो सेंट्रल बैंक सोना खरीदते हैं। चीन के अलावा अमेरिका और यूरोप के देश भी खरीद रहे Gold चूंकि अमेरिका, चीन समेत यूरोप के कई देशों में मंदी का संकट पैर पसारे खड़ा है। चीन तो लंबे समय से इकोनॉमिक क्राइसिस से जूझ रहा है। ऐसे में ये देश भी गोल्ड रिजर्व बढ़ाने में लगे हैं। जानें भारत के पास कितना गोल्ड रिजर्व गोल्ड रिजर्व के मामले में अमेरिका 8,100 टन के साथ टॉप पर है। उसके बाद जर्मनी, इटली, फ्रांस, रूस, चीन, स्विट्जरलैंड और भारत हैं। भारत के पास 817 टन गोल्ड रिजर्व है। Image credits: Getty