Business Idea || 3 लाख रुपये से शुरू करें ये प्रॉफिटेबल बिज़नेस, हर महीने होगी अंधाधुंध कमाई

आपके सफल एंटरप्रेन्योर बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं यह बिज़नेस 

आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसका अपना व्यापार हो और वह किसी के पास नौकरी ना करके एक स्वतंत्र रूप से कारोबारी बन सके वैसे मैं हम आपके लिए हर बार कुछ ना कुछ नया आईडिया लेकर आते हैं। एक समय था जब लोग सिर्फ नौकरी को ही अपना पैसा समझते थे और नौकरी को ही महफूज समझते थे लेकिन अब वक्त बदला है और लोग रिस्क लेना भी जानते हैं और व्यवसाय शुरू भी करना चाहते हैं

Business Idea || 3 लाख रुपये से शुरू करें ये प्रॉफिटेबल बिज़नेस,  हर महीने होगी अंधाधुंध कमाई
Start these Businesses with 3 lakhs.

Business Idea || आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसका अपना व्यापार (business) हो और वह किसी के पास नौकरी ना करके एक स्वतंत्र रूप से कारोबारी बन सके वैसे मैं हम आपके लिए हर बार कुछ ना कुछ नया आईडिया (new idea) लेकर आते हैं। एक समय था जब लोग सिर्फ JOB को ही महफूज (safe ) समझते थे लेकिन अब वक्त बदला है और लोग रिस्क लेना भी जानते हैं और व्यवसाय शुरू भी करना चाहते हैं लेकिन व्यवसाय शुरू करने के लिए चाहिए सिर्फ एक छोटा सा आईडिया (small idea) । आज से लगभग दो दशक पहले के समय तक भारत में हर इंसान का सपना नौकरी करने का होता था, उस समय लोग बिज़नेस में रिस्क लेने से बचते थे। लेकिन पिछले कुछ सालों में इस सोच में बदलाव (changes)देखने को मिला है। इसके पीछे नए स्टार्टअप के लिए सरकार की स्टार्टअप इंडिया जैसी योजनाएं हैं जिन्होंने आज के समय में  युवाओं के सपने पूरे करने की नई उम्मीद जगा दी है।

आज के समय में व्यवसाय शुरू करने के लिए कई सरकारी योजनाएं (government schemes) हैं और उन्हें योजनाओं का लाभ लेते हुए आप भी अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। अगर आप सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं लेना चाहते हैं तो सिर्फ कुछ रुपए अगर आपके पास है तो आप अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ Business Ideas बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप 3 लाख रुपये के इन्वेस्टमेंट (three lakhs rupees investment)के साथ शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं।

3 लाख रुपये के निवेश से शुरू होने वाले बिजनेस आइडिया

बेकरी स्टोर

आज के समय में बेकरी प्रोडक्ट (bekary products) की काफी ज्यादा मांग है जिसकी वजह से  प्ले स्टोर खोल सकते हैं। बेकरी स्टोर एक अच्छा आईडिया है, जिसे कोई भी इंसान कम निवेश में शुरू कर सकता है और भारी मुनाफा कमा सकता है। यदि आप बेकिंग जानते हैं, तो 3 लाख रुपये के साथ आप अपना बिज़नेस (business) शुरू कर सकते हैं। इसमें आप ब्रेड, केक, पेस्ट्री और कुकीज़ जैसी अलग अलग वैरायटी रख सकते हैं और उसमें कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए क्वालिटी के साथ यूनिक रेसिपी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।  इसके अलावा आप अपने कस्टमर बेस को बढ़ाने के लिए स्पेशल कार्यक्रमों पर कस्टमाइज्ड केक (customised) और कुकीज भी बना सकते हैं।

सॉफ्ट टॉय मैन्युफैक्चरिंग

 आज के समय में हाथ से बने खिलौने (toys ) की बहुत ज्यादा बाजार में मांग है तो ऐसे में आप हाथ से बने खिलौने बनाकर भी इन्हें भेज सकते हैं और इसका व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं। पर्सनलाइज्ड और यूनिक गिफ्ट्स (unique gifts)के कारण सॉफ्ट टॉयज का मार्केट लगातार बढ़ रहा है। खिलौने छोटे बच्चों के लिए भी हो सकते हैं और बड़े लोगों के लिए टेडी जैसे खिलौनों के रूप में हो सकते हैं। इन खिलौनों की डिमांड बहुत है और ये बहुत ज्यादा बिकते हैं। इंडियन मार्केट (Indian market) में अकेले खिलौनों का मार्केट हजारों करोड़ का है। अधिकतर खिलोने मेड इन चाइना होते हैं, यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेड इन इंडिया प्रोडक्ट बनाने की अपील भी की है। खिलौनों में आप सॉफ्ट टॉयज, (soft toys)इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, प्लास्टिक टॉयज और बैटरी टॉयज बना सकते हैं। आप 3 लाख रुपये के अंदर खिलोने बनाने का कारोबार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें ||  Fastag Big Alert : Fastag हुआ पुराने जमाने की बात, सरकार ने बदले नियम! करोड़ों लोगों को मिली बड़ी राहत

LED बल्ब मैन्युफैक्चरिंग

 घरों को रोशन करने के लिए अक्सर बल्ब ( bulb)की जरूरत पड़ती रहती है तो ऐसे में बल्ब का व्यवसाय भी अच्छा साबित हो सकता है।आज अधिक से अधिक से लोग एनर्जी एफिशिएंट बल्ब्स (energy efficient bulb)के प्रति जागरूक हो रहे हैं और भारत सरकार भी ऐसे बल्ब्स को प्रमोट कर रही हैं, तो LED मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस बहुत फायदेमंद हो सकता है। LED मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करने से पहले जरुरी है इसे बनाने की ट्रेनिंग लेना, इसके लिए एमएसएमई मंत्रालय, इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट, खादी ग्रामोद्योग और कई सारे सरकारी और प्राइवेट एनजीओ (private NGO) समय समय पर इसकी ट्रेनिंग प्रोवाइड करवाते रहते हैं। इस बिज़नेस के लिए आपको ढाई लाख रूपये तक के इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत होगी। 

डेरी फार्मिंग

भारत दूध और उससे बने प्रोडक्ट (products )का दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता है, यही कारण है कि यदि भारत में सही तरीके से डेरी फार्मिंग की जाए, तो यह एक अच्छा और फायदे का बिज़नेस (business)हो सकता है। डेरी फार्मिंग (dairy farming) में आप दूध और उससे बने प्रोडक्ट जैसे घी, पनीर आदि के साथ साथ गाय के गोबर से बने दीये और अन्य प्रोडक्ट और गोमूत्र आदि भी बेच सकते हैं।  प्रोडक्ट बनाने के लिए कुछ मशीनों की ज़रूरत होगी, इसके लिए आप 3 लाख रुपये के इन्वेस्टमेंट से इसे शुरू कर सकते हैं।

टी शर्ट प्रिंटिंग

प्रिंटेड टी शर्ट पहनना आज के समय लोग ज्यादा पसंद करते हैं, इसके अलावा कई सारी कम्पनियां भी अपने लिए कस्टमाइज्ड प्रिंटेड टी शर्ट (printed Tshirt) बनवाती हैं। यह बिज़नेस आप घर से भी शुरू कर सकते हैं, इसके लिए आपको टी शर्ट प्रिंट करने वाली मशीन एक अच्छे कलर प्रिंटर की ज़रूरत होगी। यह बिज़नेस आप 3 लाख रुपये के इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ अच्छी क्वालिटी की प्लेन टी शर्ट खरीदनी होगी। उसे बाद आप इस पर अपने हिसाब से या अपने आर्डर (order ) के हिसाब से जो चाहें वो इस पर प्रिंट कर सकते हैं।

गेम पार्लर

गेमिंग कल्चर (game culture) की बढ़ती लोकप्रियता के चलते गेम पार्लर शुरू करना एक प्रॉफिटेबल व्यवसाय साबित  हो सकता है। एक सही गेम पार्लर शुरू करने के लिए आपको हाई स्पीड इंटरनेट के साथ अच्छे कंप्यूटर (computer ) की ज़रूरत होगी, इसके साथ गेमिंग कंसोल और कंट्रोलर, लेटेस्ट गेम्स (letest games) आदि की ज़रूरत होगी। यह बिज़नेस आप 3 लाख रुपये में शुरू कर सकते हैं। 3 लाख से कम इन्वेस्टमेंट वाले ये बिज़नेस आपको बिज़नेसमैन (business man) बनने का सही अवसर प्रदान करते हैं। डेडिकेशन, क्रिएटिविटी और स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टमेंट के साथ आप अपने सफल व्यवसायी बनने के सपने को हकीकत (reality में बदल सकते हैं।

सुपर स्टोरी

Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holiday List :  सितंबर लगभग आने वाला है, इसलिए अक्तूबर (october) में होने वाली बैंक छुट्टियों को जानना महत्वपूर्ण...
New Rules : 1st October से बदलेंगे ये जरूरी नियम, आम आदमी की जेब पर होगा सीधा असर, जानें क्या-क्या बदलेगा
GNSS System : टोल टैक्स देने वालों के लिए खु्शखबरी, अब हर गाड़ी में लगेगा GNSS सिस्टम, फाइल हुई तैयार!
UPSC Success Story: बैंक की नौकरी छोड़े बिना सिर्फ 5 घंटे पढ़ाई कर बनी आईएएस अधिकारी
Good News : मोदी सरकार ने पलभर में खत्म कर दी बड़ी समस्या, 18 माह के एरियर को लेकर भर दी कर्मचारियों की झोली
E-Shram Card वालों की आई मौज, आनी शुरू हुई 3,000 रुपए महीना की किस्त!
बड़ी उपलब्धि: हिमाचल की बेटी केंद्र सरकार के SFOIO में असिस्टेंट डायरेक्टर