Business idea in hindi || शुरू कर दें यह कारोबार, 15 हजार रुपए लगाकर हर महीने करें 1.5 लाख रुपए की कमाई
Business idea in hindi || अगर आप भी खाना बनाने के शौकीन हैं तो कम बजट में अच्छी खासी कमाई कर सकत हैं. आज आपको क्लाउड किचन बिजनेस के बारे में बताते है. इसे घोस्ट किचन के नाम से भी जाना जाता है. इस बिजनेस में केवल उतना खाना ही तैयार किया जाता है, जितना […]
Business idea in hindi || अगर आप भी खाना बनाने के शौकीन हैं तो कम बजट में अच्छी खासी कमाई कर सकत हैं. आज आपको क्लाउड किचन बिजनेस के बारे में बताते है. इसे घोस्ट किचन के नाम से भी जाना जाता है. इस बिजनेस में केवल उतना खाना ही तैयार किया जाता है, जितना ऑर्डर मिलता है. इसके बाद ग्राहकों को खाने की होम डिलीवरी की जाती है. इस बिजनेस में आपको फोन पर और ऑनलाइन दोनों ऑर्डर मिलते हैं.
इसमें 200 से 250 रुपए तक का ऑर्डर मिलता है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए FSSAI का लाइसेंस होना जरूरी है. इसके अलावा जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना होगा और दमकल विभाग से एनओसी भी लेनी होगी. क्लाउड किचन के जरिए अगर आपको 250 रुपए के रोज 50 ऑर्डर भी मिलते हैं. तो रोज के आपको 12500 रुपए के ऑर्डर मिलते है. तो महीने के 3.75 लाख रुपए होते हैं.
3.75 लाख रुपए तक का बिजनेस || Business idea in hindi ||
खाने के बिजनेस में आमतौर पर 40 फीसदी का मार्जिन होता है. अगर आप 3.75 लाख रुपए का ऑर्डर महीने में लेते हैं तो 40% मार्जिन के हिसाब से 1.50 लाख रुपए की कमाई होती है. क्लाउड किचन के बिजनेस को शुरु करने में अमूमन 15 से 30 हजार रुपए का खर्च आता है. यह खर्च आपके लोकेशन पर डिपेंड करता है. इस बिजनेस में आप ऑर्डर के लिए जोमैटो, स्विगी जैसे ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ सकते हैं. जहां से आपको ऑर्डर मिलेंगे.