हिमाचल प्रदेश में चार दिनों तक बिगड़ेगा मौसम, प्रदेश के इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मानसून के दस्तक देने से ठीक पहले मौसम विभाग (weather department) ने चार दिनों के लिए मौसम खराब रहने को लेकर येलो अलर्ट (yellow alert) जारी कर दिया है। मौसम विभाग की तरफ से 28 और 29 जून को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश (Rain) होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग (weather department) के अनुसार चंबा, कुल्लू, मंडी, सिरमौर, शिमला, सोलन, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिले के मध्य और उच्च पर्वतीय इलाकों में बुधवार से ही मौसम खराब हो जाएगा। इसके अलावा ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के मैदानी इलाकों में गुरुवार से 1 जुलाई तक मौसम खराब बना रहने वाला है। इस दौरान 28 और 29 जून को अलर्ट किए गए इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ तेज आंधी तूफान चलने की भी संभावना जताई गई है। इसी दौरान हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मानसून की एंट्री भी हो जाएगी।
मौसम विभाग (weather department) की तरफ से साझा की गई जानकारी के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून आज यानी मंगलवार को पहुंच चुका है इसके बाद अब तीन से चार दिनों के भीतर या हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भी इंटर कर जाएगा। मौसम विभाग (weather department) द्वारा बताया गया है कि पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) की सक्रियता के कारण अगले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है।फिलहाल हिमाचल में प्री मानसून अपना कोई खास असर नहीं दिखा सका है इस कारण से गर्मी और उमस के मारे लोगों का हाल बेहाल हो रखा है। ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि 28 तारीख को आ रहा मानसून उनके लिए राहत की सौगात लेकर आएगा जिससे कि प्रदेश के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है।