VIDEO News || 1 जून से पहले पांगी के इस गांव के लिए बहाल नहीं हुई सड़क तो होगा चुनावों का बहिष्कार
पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी की ग्राम पंचायत पुर्थी से थांदल गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने वाली सड़क में पिछले तीन माह पहले भारी भूस्खलन के चलते हैं तकरीबन डेढ़ सौ मीटर सड़क का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। भूस्खलन की चपेट में तीन मकान भी आए हुए हैं जिस कारण तीनों घरों की दीवारों में काफी दरारें आई हुई है ।
इस संबंध में कई बार गांववासी लोक निर्माण विभाग को सड़क व पक्के डंगे लगाने की मांग कर चुके हैं लेकिन विभाग की ओर से इस पर कोई कड़ा संज्ञान नहीं लिया गया है। जिसको लेकर बीते दिन गांव वासियों ने सड़क पर खाली टायर चलाकर अनोखा प्रदर्शन किया हुआ है। वहीं शुक्रवार को गांव वासियों ने उप मंडल दंडाधिकारी पांगी रमन घरसंघी को एक ज्ञापन सौंपा हुआ है। ज्ञापन में गांव वासियों ने बताया कि यदि 1 जून से पहले सड़क की हालत ठीक नहीं की गई तो लोकसभा चुनावों से बहिष्कार किया जाएगा। गांव वासियों ने एसडीएम पांगी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि तीन माह पहले हुई भारी बारिश के कारण निचले थांदल गांव में सड़क का तकरीबन डेढ़ सौ मीटर का हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आया हुआ है। ऐसे में गांव वासी सड़क सुविधा से वंचित हुए करीब तीन माह हो चुके है।इस संबंध में कई बार उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क की दुर्दशा सुचारु करने के लिए मांग की हुई है लेकिन अभी तक कोई अमल विभाग के अधिकारियों द्वारा ली नहीं गई है । जिस कारण उन्हें मजबूरन सड़क पर खाली टायर चला कर रोष प्रकट करना पड़ रहा है। गांव वासियों ने बताया कि यदि पांगी प्रशासन की ओर से 1 जून से पहले थांदल रोड को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं करता है तो इस बार पूरे गांव वासी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। जिसका खामियाजा प्रशासन को भुगतना पड़ेगा। गांव वायिों प्यारेलाल, परस राम सुरेंद्र, बिश्वंबर, रामनाथ, शांति देवी, गंगाराम, गोविंद, देवी सिंह, लालचंद, कुलदीप, गुरुदेव, चुन्नीलाल वह हरीश समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। उधर एसडीएम पांगी रमन घरसंगी ने बताया कि शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा सड़क को बहाल करने का एक ज्ञापन सौंपा हुआ है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को आदेश जारी कर दिए गए हैं और तुरंत सड़क को बहाल करने का कार्य शुरू किया जाएगा।