IPL हार कर भी मालामाल हो जाएगी ये टीम, जानें किसे मिलेगा कितना पैसा
नई दिल्ली: IPL 2024 में हारने वाली टीम भी हो जाएगी मालामाल IPL में 26 मई को KKR vs SRH का फाइनल मुकाबला है। बता दें कि इस बार फाइनल जीतने वाली टीम ही करोड़पति नहीं बनेगी, बल्कि हारने वाली टीम भी मालामाल होने वाली है। जानें IPL जीतने-हारने वाली टीम को मिलेगा कितना पैसा रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPL 2024 की विजेता टीम को बतौर इनाम 20 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, हारने वाली टीम को 13 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
तीसरे-चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों को भी बंपर पैसा इसी तरह, तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमें भी निराश नहीं होंगी। तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 7 करोड़, जबकि चौथे नंबर वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपए मिलेंगे। RR को 7 करोड़ जबकि RCB को मिलेंगे 6.5 करोड़ रुपए इस हिसाब से IPL 2024 में तीसरे नंबर पर रहने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम को 7 करोड़ और चौथे नंबर पर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) को 6.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
ऑरेंज-पर्पल कैप जीतने वाले को 15-15 लाख इसके अलावा ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने वाले प्लेयर्स को बतौर ईनाम 15-15 लाख रुपए मिलेंगे। ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर विराट कोहली, जबकि पर्पल कैप में हर्षल पटेल का नाम है।
सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले के पास होती है ऑरेंज-पर्पल कैप बता दें कि ऑरेंज कैप एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के पास होती है। वहीं पर्पल कैंप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर को मिलती है। इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर को 20 लाख का अवॉर्ड IPL 2024 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी है, जिसे जीतने वाले को 20 लाख रुपए नगद दिए जाएंगे।