नई दिल्ली: गोवा मे इन दिनों भयंकर बारिश का कहर है कई इलाकों मे जलभराव की स्थिति बनी हुई है I बारिश मे सड़कें बह गयी I आज भी मौसम विभाग ने राज्य मे बारिश का red alart जारी किया है I सोमबार को प्राइमरी से 12 वीं तक सभी स्कूल बंद कर दिए गए है । gova के CM प्रमोद संवत मे बारिश के चलते स्कूल बंद करने का फैसला लिया और लोगों को भी कम से कम घर से बाहर जाने के निर्देश दिए cm के आदेश के बाद छूटी के आदेश शिक्षा निदेशक ने जारी किये है।
मुख्यमंत्री ने बताया की शिक्षा निदेशक एक सृकूलर जारी करने के लिए कहा की सोमवार को छूटी रहेगी इसके तहत सभी स्कूल बंद रहेंगे मुख्यमंत्री ने आग्रह करते हुए कहा की बारिश के कारण सभी सड़कें overflow हो गयी है और जगह जगह पानी भरा हुआ है इस वजह से हमने छूटी घोषित की है हालांकि ये कोई सरकारी छूटी नहीं है बाकि सारे कार्यालय खुले रहेंगे उधर गोवा के तालुका पाली वाटरफॉल मे अचानक पानी बढ़ने से 80 लोग फ़स गए थे जिन्हें आपातकालीन सेवा कर्मियों की मदद से निकाला गया I
मुख्यमंत्री ने लोगो से किया अनुरोध सभी सड़कें ओवरफ्लो हो गई हैं और हर जगह पानी भर गया है. इसके कारण हमने एक दिन की छुट्टी घोषित की है. लेकिन, यह सरकारी छुट्टी नहीं है, सरकारी कार्यालय और बाकी सब हमेशा की तरह खुले रहेंगे. मेरा सभी लोगों से अनुरोध है कि गोवा के सभी स्थानों पर भारी बारिश हो रही है और इसलिए कोई भी बिना किसी ज़रूरत के घर से बाहर न निकले. झरने पर फंसे 80 लोगों को बचा लिया गया है. “