पीएम मोदी 12वीं बार लाल किले से फहराएंगे तिरंगा, बैंड में पहली बार 11 अग्निवीर शामिल

नई दिल्ली: कल 15 अगस्त को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 12वीं बार दिल्ली में लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस दौरान वे राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे। इस बार स्वतंत्रता दिवस की थीम 'नया भारत' है। पीएम अपने संबोधन से अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को भारत का विजन देंगे।
साथ ही पूरा संबोधन सेना के शौर्य को समर्पित होगा। इस साल पहली बार राष्ट्रगान बजाने वाले बैंड में 11 अग्निवीर हिस्सा लेंगे। साथ ही इन्विटेशन कार्ड पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का लोगो और चिनाब पुल का वॉटरमार्क भी होगा, जो नए भारत के उदय को दर्शाता है। 1721 फील्ड बैटरी सेरेमोनियल की तरफ से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। 128 जवान प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय ध्वज फहराने के समय राष्ट्रीय सलामी देंगे। इससे पहले दिल्ली में लाल किले पर फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। 15 अगस्त के कार्यक्रम से पहले जवानों ने सुरक्षा का जायजा भी लिया। राष्ट्रीय ध्वज गार्ड और बैंड की कमान में मेजर प्रकाश सिंह, लेफ्टिनेंट कमांडर मोहम्मद परवेज, स्क्वाड्रन लीडर वीवी शरवन और जूनियर वारंट ऑफिसर एम डेका शामिल हैं।