Jio Latest Update | Jio ने सिम पोर्ट करने वाले यूजर्स के लिए लगाया तगड़ा जुगाड़, पोर्ट करने से पहले जान ले यह बातें
Jio Latest Update | नई दिल्ली: हाल ही में जियो और एयरटेल समेत की टेलीकॉम कंपनी द्वारा अपने रिचार्ज प्लान में काफी इजाफा किया हुआ है जिससे यूजर्स को काफी बड़ा झटका लगा हुआ है। Jio की ओर से अपने सभी रिचार्ज प्लान में 25% का इजाफा किया गया है वही एयरटेल की बात की जाए तो एयरटेल की ओर से 10% से बढ़कर 20% का इजाफा अपने रिचार्ज प्लान में किया हुआ है। वही 3 जुलाई को जैसे ही कंपनियों द्वारा अपने रिचार्ज प्लान में इजाफा किया गया तो उसके बाद यूजर्स में काफी आक्रोश पैदा हो गया है। इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मानो Jio बॉयकॉट की बाढ़ जैसे आ गई। युटुब जैसे प्लेटफार्म पर Jio के खिलाफ फनी वीडियो बनाने लग। 3 जुलाई से 14 जुलाई तक तकरीबन करोड़ यूजर ने BSNL की ओर रुख किया हुआ है।
भारत में ऐसे डूबी BSNL कंपनी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी कंपनी BSNL देश में उसे समय डूबी जब इसकी इंटरनेट स्पीड बेहद कम हो गई। लोग बीएसएनल पर इंटरनेट चलाना तो चाहते थे लेकिन 2G और 3G के ऊपर कंपनी की ओर से इंटरनेट प्रोवाइडर नहीं करवाया गया ऐसे में दूसरी प्राइवेट कंपनी को इसका मौका मिल गया। रिलायंस से Jio बना मुकेश अंबानी ने अपने मास्टरमाइंड दिमाग को घुमाते हुए पूरे देश भर में Jio लांच कर दिया Jio लॉन्च होते ही सबसे पहले यूजर को सिम खरीदने पर एक महीने का रिचार्ज और इंटरनेट फ्री दिया जाता था। यही नहीं जब तक जियो के तगड़े और अपना ग्राफ ऊपर नहीं गया तो कंपनी की ओर से लगातार यूजर्स को फ्री की आदत डाल दी। वहीं अब रिलायंस Jio की ओर से यूजर से उसे पैसे को पूरा किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा समय में पूरे भारतवर्ष में तकरीबन 44% लोग रिलायंस Jio के सिम उसे करते हैं। जिसका मुख्य कारण यह था कि Jio लगातार देश के हर कोने तक अपनी 5G पहुंच बन चुका है। अब Jio की ओर से 5G लांच करने के बाद हर गांव हर शहर तक अपनी फाइबर कनेक्टिविटी पहुंचाई जा रही है।
Jio सिम पोर्ट का मेसिज भेजते ही कंपनी की ओर से आएगा कॉल
Jio के रिचार्ज प्लान में इजाफा होने के बाद कई उपभोक्ता BSNL की ओर रुख कर रहे हैं यदि आप भी अपनी Jio सिम को BSNL में पोर्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले इन बातों का आपको विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा। जैसे ही आप जियो कंपनी की सिम को BSNL में पोर्ट करने के लिए मैसेज सेंड करते हैं उसके तुरंत बाद आपको रिप्लाई में एक मैसेज आता है जिसमें पोर्ट कोड आपको दिया जाता है। लेकिन अब उसे पोर्ट कोड को आने में थोड़ा समय लग रहा है । जैसे ही आपके पास सिम पोर्ट करने का मैसेज आता है तो उसके कुछ मिनट बाद Jio कंपनी के कर्मचारियों की ओर से आपको कॉल किया जाएगा और कॉल के माध्यम से आपको विस्तार से पूछा जाएगा और सिम को पोर्ट करने की पूरी वजह आपसे पूछी जाएगी। Jio की ओर से यह सर्विस हाल ही में शुरू की गई है जब 10 जुलाई से लेकर 12 जुलाई के बीच अचानक करोड़ों लोगों ने अपनी सिम को बीएसएनल में पोर्ट किया तो तुरंत Jio कंपनी की ओर से उसे पर कॉलर सिस्टम लगा दिया गया है यदि आप अपनी सिम को पोर्ट करवाने का मैसेज जैसे ही भेजते हैं तो उसके कुछ मिनट बाद आपको कंपनी की ओर से कॉल किया जाएगा। कंपनी का कर्मचारी आपको प्लास के बारे में समझाने की कोशिश करेगा और आपको Jio से सिम पोर्ट करने के लिए रोकने का भरपूर प्रयास करेगा। उधर जैसे ही प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों द्वारा अपने रिचार्ज प्लान में इजाफक किया तो BSNL ने भी पावर तोड़ बैटिंग करना शुरू कर दी हुई है।
देश के हर कोने में पिछले एक सप्ताह से हजारों टावर इंस्टॉल
BSNL ने देश के हर कोने में पिछले एक सप्ताह से हजारों टावर इंस्टॉल किए हुए हैं यह टावर टाटा कंपनी के साथ मिलकर BSNL की ओर से करवाए जा रहे हैं और 1 साल के भीतर देश के हर कोने में BSNL की ओर से 4G सुविधा लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी। आपको जानकारी होगी कि एक समय ऐसा भी था कि गांव और शहर में BSNL के अलावा आपको कोई अन्य नेटवर्क नहीं मिलता था लेकिन आज लोग वापस BSNL की ओर रुख कर रहे हैं। सोशल मीडिया में घर वापसी का टैग लगातार ट्रेंडिंग में चल रहा है क्योंकि बात ही सही है जिस कंपनी को आप पिछले 15 साल पहले भूल चुके हैं । अब आप वापस अपनी सिम को इस कंपनी के नेटवर्क के साथ पोर्ट कर रहे हैं। लगातार BSNL में हो रही पोर्ट सिम के कारण BSNL के कर्मचारियों की नींद भी हराम हो गई है। आपको बता दें कि जब BSNL डूबने के कगार अपने हाथों कर्मचारियों को तनख्वाह देने की भी नौबत आ गई थी लेकिन ऐसे में अब जब प्राइवेट कंपनियों द्वारा अपने रिचार्ज प्लान में इजाफा किया तो BSNL की ओर से कई बेहतरीन रिचार्ज प्लान लगातार लॉन्च किया जा रहे हैं। यह बात तो सही है कि BSNL का इंटरनेट बेहतरीन ना होने के कारण लोगों में यह आक्रोश जरूर है लेकिन कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि 1 साल के भीतर देश के हर कोने में 4G टावर इंस्टॉल किए जाएंगे जिसके माध्यम से हर यूजर को बेहतरीन इंटरनेट सुविधा प्रोवाइड कराई जाएगी।
मोबाइल नंबर पोर्ट करने का आसान प्रोसेस:
- सबसे पहले आपको एक मैसेज भेजना होगा जिसमें आपको लिखना है PORT स्पेस <मोबाइल नंबर जिसे आप पोर्ट करना चाहते हैं>
- इस मैसेज को आपको 1900 पर भेजना होगा। उदाहरण के तौर पर: PORT 9811198111
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 8 अंकों का यूपीसी (यूनिक पोर्टिंग कोड) आएगा। यूपीसी 4 दिनों के लिए वैध रहता है। वहीं, जम्मू और कश्मीर, असम और उत्तर पूर्व में यह 30 दिनों के लिए वैध रहता है।
- इसके बाद आपको इस कोड को लेकर उस कंपनी के सेंटर पर जाना होगा जिस नेटवर्क पर आप स्विच करना चाहते हैं।
- इसके बाद आउटलेट पर आपसे एक एप्लीकेशन फॉर्म भरवाया जाएगा। फॉर्म भरने के बाद आपको नई सिम दे दी जाएगी।
- नई सिम कुछ ही समय में एक्टिवेट कर दी जाएगी।
Tags: Latest News jio plans latest latest news update bsnl latest update jio new plan rates 10tv latest updates pakistan latest news jio financial services latest news jio new update why jio hiked plan rates marathi news updates jio 5g unlimited data new update latest bsnl jio phone software update jio phone app update today jio phone latest news jio phone latest news today marathi news latest marathi latest news smatphone software update
सुपर स्टोरी
Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
25 Sep 2024 13:47:56
Bank Holiday List : सितंबर लगभग आने वाला है, इसलिए अक्तूबर (october) में होने वाली बैंक छुट्टियों को जानना महत्वपूर्ण...