Himachal News || 6 बागी विधायकों की मांग पर उनके करीबी चार अधिकारी बदले, जानिए किसको कहां भेजा

प्रदेश में उपजे राजनीतिक घटनाक्रम के बाद सरकार ने बदलना शुरू किए निर्णय

Himachal News || प्रदेश सरकार ने अयोग्य घोषित किए गए कांग्रेस विधायकों सुधीर शर्मा और देवेंंद्र भुट्टो के हलकों से एसडीएम डोडरा क्वार और केलांग भेज दिए हैं।
Himachal News ||  6 बागी विधायकों की मांग पर उनके करीबी चार अधिकारी बदले, जानिए किसको कहां भेजा
Himachal News || 6 बागी विधायकों की मांग पर उनके करीबी चार अधिकारी बदले, जानिए किसको कहां भेजा

Himachal News || प्रदेश में अचानक (suddenly) उपजे राजनीतिक (political) घटनाक्रम के बाद अब सरकार ने पुराने फैसलों (decision) को बदलना शुरू कर दिया है। हालांकि जब सरकार बनी थी तब सरकार (government) ने यह कहा था कि जो पुराने फैसले हैं और तबादले(transfers ) हैं उन्हें नहीं किया जाएगा । लेकिन प्रदेश में अचानक उपजे राजनीतिक घटनाक्रम के बाद अब सुक्खू सरकार (Sukkhu government) अब एक्शन मोड में आ गई है और कुछ फैसला (decision) लेना शुरू कर दिया है। इसी फैसले के तहत प्रदेश सरकार ने अयोग्य (ineligible) घोषित किए गए कांग्रेस विधायकों सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma) और देवेंंद्र भुट्टो (Devender Bhutto) के हलकों से एसडीएम डोडरा क्वार (dodra kawar) और केलांग (kailong) भेज दिए हैं। इन तबादलों को एक बड़ा घटनाक्रम बताया जा रहा है। मंगलवार को कार्मिक विभाग ने धर्मशाला और बंगाणा में नए उपमंडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। 

हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh government) ने अयोग्य घोषित किए गए कांग्रेस विधायकों सुधीर शर्मा और देवेंंद्र भुट्टो के हलकों से एसडीएम डोडरा क्वार और केलांग भेज दिए हैं।  इस मामले को अयोग्य घोषित विधायकों (MLA) के खिलाफ कार्रवाई को जोड़कर देखा जा रहा है। धर्मशाला में बीते कुछ माह से कार्यरत 2015 बैच के एचएएस अधिकारी (ha धर्मेश कुमार को डोडरा क्वार में उपमंडल अधिकारी लगाया गया है। डोडरा क्वार में कार्यरत उपमंडल अधिकारी संजीव कुमार की अब धर्मशाला में नियुक्ति की गई है। संजीव कुमार 2023 बैच के एचएएस अधिकारी हैं।

Himachal News ||  6 बागी विधायकों की मांग पर उनके करीबी चार अधिकारी बदले, जानिए किसको कहां भेजा
Himachal News || 6 बागी विधायकों की मांग पर उनके करीबी चार अधिकारी बदले, जानिए किसको कहां भेजा
कुटलैहड़ विधानसभा के तहत बंगाणा में नियुक्त उपमंडल अधिकारी मनोज कुमार को अब प्रोजेक्ट अधिकारी आईटीबीपी केलांग में नियुक्त किया गया है। मनोज कुमार-तीन 2020 बैच के एचएएस अधिकारी हैं। प्रोजेक्ट अफसर आईटीबीपी केलांग सोनू को बंगाणा में उपमंडल अधिकारी बंगाणा लगाया गया है। सोनू वर्ष 2023 बैच के एचएएस अधिकारी हैं। जानकारी के अनुसार इन विधायकों की मांग पर उनके करीबी अफसरों को नियुक्तियां दी गई थीं। अब प्रदेश में बने राजनीतिक घटनाक्रम के बाद सरकार ने पुराने फैसलों को बदलना शुरू कर दिया है। सरकार लगातार अब अपने पुराने फैसलों को बदल रही है।