Delhi Chunav Result 2025: दिल्ली चुनाव में कितने मुस्लिम उम्मीदवारों की हुई जीत, यहां जाने पूरी डिटेल
Sat, 8 Feb 2025


Delhi Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) चुनाव के नतीजे लगभग स्पष्ट हो चुके हैं। इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा हुआ है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार जीत हुई है। इस बार दिल्ली में आप को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इस चुनाव में मुस्लिम (Muslim) उम्मीदवारों की स्थिति क्या रही, आइए हम पूरी डिटेल से आपको बताते है। किन मुस्लिम उम्मीदवारों को मिली जीत? आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर ओखला सीट से अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) ने 26,955 वोटों के अंतर से जीत हासिल की हुई है। वहीं मटिया महल (Matia Mahal) सीट पर आले मोहम्मद इकबाल (Aale Mohammad Iqbal) को 42,724 वोट मिले और उन्होंने जीत दर्ज की हुई है। बल्लीमारान (Ballimaran) सीट से इमरान हुसैन (Imran Hussain) ने 29,823 वोटों से जीत दर्ज की, जबकि सीलमपुर (Seelampur) सीट पर चौधरी जुबैर अहमद (Chaudhary Zubair Ahmed) ने 42,477 वोटों से जीत हासिल की। इस बार मुस्लिम विधायकों की संख्या घटी दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में 2025 के चुनावों में 4 मुस्लिम उम्मीदवार विधायक बने हैं। जबकि 2020 के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2020) में 5 मुस्लिम नेता विधानसभा पहुंचे थे। इस बार एक विधायक की संख्या कम हो गई है।