Himachal News || हिमाचल में पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने 21 वर्षीय युवक की नृशंस हत्या,

Himachal News || हिमाचल में  पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने 21 वर्षीय युवक की नृशंस हत्या,

Himachal News || ​शिमला: देवभूमि हिमाचल प्रदेश के  राजधानी  ​शिमला में एक 21 वर्षीय युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला संज्ञान में आया हुआ है। घटना बीते दिन देररात की बताई जा रही है। हत्या के दौरान हुई यह पूरी वारदार सीसीटीवी में कैद हो गई है। फिलहाल रात को ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक का जब घायल अवस्था में आईजीएमसी ​शिमला की ओर ले जा रही थी तो युवक ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि हत्यारा आधी रात को रेस्टोरेंट में घुसकर युवक पर तेजधार ह​थियार से हमला कर इस वारदात को अंजाम दिया हुआ है। हादसा पुलिस रिपोर्टिंग रूम (police reporting room)  के बिल्कुल सामने पेश आई इस वारदात से हड़कंप मच गया। वारदात रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV) में कैद हो गई है। शिमला पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

मृतक की पहचान  शिमला जिला के चौपाल के कुपवी निवासी मनीष (21) पुत्र सोहन सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने जल्द अभियुक्त की गिरफ्तारी का दावा किया है। रेस्टोरेंट मालिक हिमांशु सूद की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसके कर्मचारी को मौत के घाट उतारने वाला शख्स अज्ञात व्यक्ति है। 

close in 10 seconds