Himachal Cabinet Meeting || हिमाचल के SMC व कंप्यूटर शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सुक्खू की कैबिनेट ने दी बड़ी सौगात
Himachal Cabinet Meeting || हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक (Himachal Pradesh Cabinet meeting) वीरवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukh) की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कहीं अहम फैसले लिए गए। कैबिनेट के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान ने बताया कि कैबिनेट सब कमेटी (cabinet sub committee) ने हिमाचल के 2401 एसएमसी अध्यापकों (smc teachers) को नियमित करने का रास्ता निकाला है। इन सभी शिक्षकों को पहले एलडीआर कोटे (LDR quota) के माध्यम से अनुबंध किया जाएगा, इसके बाद इन्हें नियमित करने की प्रक्रिया भी आरंभ की जाएगी। वहीं हिमाचल के सरकारी स्कूलों में तैनात 985 कंप्यूटर शिक्षकों को पीजीटी पदों पर भर्ती किया जाएगा। साथ ही जिला परिषद कर्मियों को छठे वेतन आयोग का लाभ भी मिलेगा।
वही, कैबिनेट ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना (Indira Gandhi Pyari Behna Sukh Samman Nidhi Yojana) पर भी मोहर लगा दी है। 1 अप्रैल से सभी पात्र महिलाओं को हर महा ₹1500 मिलना शुरू हो जाएंगे। मंत्री ने बताया कि इसके तहत सरकार पर 887 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। वही कैबिनेट ने ऊना डिग्री कॉलेज (Una Degree College) का नाम उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Deputy Chief Minister Mukesh Agnihotri) की दिवंगत पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री (Simmi Agnihotri) के नाम पर रखने का भी निर्णय लिया है। वही मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में गोबर को ₹2 किलो खरीदने की बात कही गई थी। इस पर भी कैबिनेट ने अहम निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि अब सरकार गोबर को कंपोस्ट खाद में परिवर्तित करने के बाद किसानों से ₹3 किलो खरीद करेगी।मंत्रिमंडल ने जिला चम्बा के सूही मेला और साहो जातर को जिला स्तरीय मेला घोषित करने का भी निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने आईजीएमसी शिमला के रेडियो थेरेपी विभाग में मेडिकल फिजीसिस्ट के एक पद को स्तरोन्नत कर सहायक प्रोफेसर मेडिकल फिजिक्स करने का निर्णय लिया। बैठक में डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा जिला कांगड़ा के कार्डियोलोजी विभाग में सहायक प्रोफेसर का एक पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। बैठक में हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण शिमला मण्डल-तीन से सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक चमियाणा के प्रशासनिक नियंत्रण को विंटर फील्ड उपमण्डल के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण शिमला मण्डल-1 में करने का निर्णय लिया। बैठक में हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग शिमला मण्डल-1 के अंतर्गत आने वाले छोटा शिमला अनुभाग के नियंत्रण को लोक निर्माण विभाग के मण्डल-3 के अंतर्गत विंटर फील्ड स्थित उपमण्डल-7 में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग शिमला मण्डल-1 के अन्तर्गत ब्रॉकहर्स्ट अनुभाग का नियंत्रण विभाग के मण्डल-3 के तहत प्रदेश सचिवालय स्थित उपमण्डल-9 में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया।