Shour Utsav Pangi: पांगी के शौर पंचायत में इस दिन मनाया जाएगा स्थापना दिवस, रात्रि संस्कृतिक संध्या का आयोजन
न्यूज हाइलाइट्स
Shour Utsav Pangi पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के नवनियुक्त पंचायत शोर में इस साल पंचायत की स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस स्थापना दिवस का आयोजन 17 सितंबर को किया जा रहा है वही इस कार्यक्रम को आयोजित करने वाली युवक मंडल शोर द्वारा पांगी घाटी के सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाए गए हैं। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 10:00 बजे तक किया जाएगा इस दौरान नाइट स्टार कलाकार को भी बुलाया गया है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शोर युवक मंडल की ओर से पहले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को 15 अगस्त के दिन मनाया जाता था ।
लेकिन बीते वर्ष पंचायत का गठन होने के बाद युवक मंडल शोर की ओर से इस कार्यक्रम को अब शोर पंचायत स्थापना दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत शोर के प्रधान दमयंती भारद्वाज ने बताया कि पंचायत का गठन होने के बाद युवक मंडल शोर की ओर से इस वर्ष शौरउत्सव के नाम पर स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने पांगी घाटी के तमाम लोगों से आग्रह किया है
कि इस सांस्कृतिक संध्या में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। वहीं उन्होंने आवासीय आयुक्त पांगी रितिका जिंदल वह उपमंडल दंडाधिकारी पांगी रमन घर संगी से आग्रह किया हुआ है कि 17 सितंबर को मुख्यालय किलाड़ से शोर पंचायत के लिए अतिरिक्त एचआरटीसी बसें चलाई जाए ताकि लोगों को आवाजाही करने में कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े
चंबा पांगी न्यूज़ ।। chamba pangi news today ।। chamba pangi news
विज्ञापन