• No categories
  • No categories

पांगी: किलाड़ बाजार फूड इंस्पेक्टर और भाजपा मंडल अध्यक्ष के बीच बहसबाजी, फूड इंस्पेक्टर लगाया 50 हजार की रिश्वत लेने का आरोप, देखें वीडियो वायरल

पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा अवैध तरीके से पॉलिथीन का उपयोग कर रहे हैं व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई हुई है। व्यापारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसमें देखा जा सकता है कि फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार द्वारा एक चिकन शॉप पर औचक निरीक्षण के दौरान अवैध रूप  से रखें प्लास्टिक को जब्त किया हुआ है। फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। व्यापारी द्वारा उसका वीडियो बनाकर सोशल सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। निरीक्षण के दौरान चिकन शॉप से फूड इंस्पेक्टर द्वारा 1 किलो 400 ग्राम पॉलिथीन बरामद किया गया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग के नियम अनुसार 10000 का चालान किया गया है। पांगी में भाजपा मंडल अध्यक्ष की बीच बाजार में हुई बहसबाजी फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार की जब किलाड़ बाजार में इस कार्रवाही को अंजाम दे रहे थे तो उसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर (Chairman Prakash Thakur) भी वहां पहुंचते हैं और व्यपारी का चालान माफ करने की गुहार लगते है। वीडियो में देखा जा सकता है कि चिकन व्यापारी द्वारा अवैध तरीके से रखे...

Continue reading

पांगी में 13वीं अंडर-12 खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल सम्पन्न

पांगी: राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किलाड़ (Government Excellent Senior Secondary School, Kilar) में चल रहीं 13वीं अंडर-12 खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आज सम्पन्न हुई। इस दौरान प्रधानाचार्य,राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किलाड़ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने इस प्रतियोगिता के विजेताओं को मैडल व प्रशस्ति पत्र दे कर पुरस्कृत किया व सभी प्रतिभागियों को जीवन में कडी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों को जीवन में खेल की महत्वता के बारे में बताया और खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता के दौरान स्पोर्ट्स श्रेणी बॉयज में ओवरआल विजेता महालियत जोन रहा व गर्ल्स श्रेणी में ओवरआल विजेता किलाड़ जोन रहा वहीं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में ओवरआल विजेता धरवास जोन रहा। खेलकूद प्रतियोगिता में बेस्ट एथलीट बॉय, तरुण महालियत जोन व बेस्ट एथलीट गर्ल, अंकिता किलाड़ जोन से रहे, जो अब पांगी की और से जिला स्तर पे अपना प्रदर्शन दिखाएंगे।इस दौरान खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी पांगी कर्म चंद, केंद्रीय मुख्य शिक्षिका राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला किलाड़ श्रीमति जेबो देवी, प्राथमिक शिक्षक संघ पांगी अध्यक्ष श्री दिला राम, प्रधानाचार्य ई.एम.आर.एस पांगी देस राज व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Continue reading

Chamba Pangi News: पांगी घाटी की सड़कों पर दौड़ रही एचआराटीसी की खट्टारा बसें, बीच रास्तें में तोड़ रही दम

Chamba Pangi News: पांगी घाटी की सड़कों पर दौड़ रही HRTC की खट्टारा बसें, बीच रास्तें में तोड़ रही दम

Chamba Pangi News: दुर्गम क्षेत्र पांगी में हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो केलांग की कई बसें खस्ताहाल स्थिति में दौड़ रही हैं। हालत यह है कि डिपो की कई बसें बीच सड़क में हांफ रही है। इस वजह से बसों से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि निगम में कई बसें  वि​भिन्न रूटों पर खराब हो रही है। घाटी में प्रदेश सरकार की ओर से खट्टारा बसें भेजी हुई है। जिस कारण हर दिन कई रूटों पर बसें खराब हो रही है। बसों की खस्ताहालत के चलते सवारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दो रूटों पर हांफी एचआरटीसी की बसें शुक्रवार को किलाड़ से शुण रूट पर जाने वाले एचआरटीसी बस जब वापिस  मुख्यालय  किलाड़ की ओर आ रही थी तो महालू नाले के समीप हांफ गई। जिसके बाद यात्रियों ने धक्का लगाकर बस को बीच सड़क से किनारे किया। वहीं दूसरी आरे  सुराल-​किलाड़-​शिमला रूट पर जाने वाली बस बंबल नामक स्थान पर अचानक खराब हो गई। जिसके कारण यात्रियों को पैदल आवाजाही करनी पड़ी। हालात यह है कि पांगी के कई रूटों पर खट्टारा बसें दौड़ाई जा रही है। हलांकि कहने को तो प्रदेश सरकार की ओर से...

Continue reading

पांगी में सिविल अस्पताल किलाड़ में उपचाराधीन मरीज ने महालू नाले में छलांग लगाकर की आत्महत्या, ।। Chamba Pangi News

Chamba Pangi News  पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र के सिविल अस्पताल किलाड़ (Civil Hospital Killar) में उपचाराधीन एक मरीज ने महालू नाल में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली हुई है। घटना बीते दिन देर शाम के बताई जा रही है जब दोपहर बाद सिविल हॉस्पिटल किलाड़ (Civil Hospital Killar) में चिकित्सक पेशेंट वार्ड में राउंड पर गए तो इस दौरान पेशेंट वहां से लापता था। तकरीबन 2 घंटे इंतजार करने के बावजूद भी पेशेंट वापस अस्पताल नहीं पहुंचा जिसके बाद सिविल अस्पताल में तैनात डॉक्टरों द्वारा पुलिस थाना पांगी को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा टीम का गठन कर व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी, देरशाम को तकरीबन 6 बजे व्य​क्ति के कपड़े महालू नाले के समीप मिली जिसके बाद पुलिस ने नाले में आस-पास व्य​क्ति की तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद व्यक्ति का शव महालू नाले में पाया गया। पुलिस  ने मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया हुआ है। जहां पर बुधवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी हुई है। मृतक की पहचान 36 वर्षीय शेर सिंह निवासी हिलु डाकघर शुण तहसील पांगी के...

Continue reading

Himachal CM Sukhvinder Sukhu Vs Leader Of Opposition Jai Ram Thakur | Staff Selection Commission Became Den Of Corruption | Himachal Vidhansabha Monsoon Session | Himachal Shimla News

Pangi News: 2 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया: टिप्पर के अंदर दबकर हुई मौत, पत्नी की जिंदगी में छाया अंधेरा, हर तरफ मातम

Pangi News:  पांगी: घटना सोमवार दोपहर की है। जब अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए मोहिंद्र पिछले कई सालों से पांगी के एक नामी ठेकेदार स​तीश शर्मा (contractor Satish Sharma) के टिप्पर का चालक था। लेकिन सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में जान चली गई। मोहिंद्र निवासी करयूनी पांगी पेश से एक चालक था। बीते दिन बजरी लेकर जब कुल्लू से पांगी के लिए रवाना हुआ था। लेकिन उसे क्या पता कि लाहुल घाटी के राहलू ढंक उसकी मौत का इंतजार कर रहा है। मंगलवार सुबह जब मोहिंद्र की मौत की खबर लगते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं ठेकेदार व पांगी प्रशासन की ओर से परिवार की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मृतक मोहिंद्र मेहनत मजदूरी करके जैसे-तैसे गुजर बसर कर रहा था। उसके दो लड़कें हैं। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वह परिवार में अकेला कमाने वाला था। मोहिंद्र अपनी पंचायत में सभी लोगों से मिलन सार श​ख्स था।

Continue reading

पांगी: पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बरामद किया 31 वर्षीय मोहिन्द्र का शव, भूस्खलन की चपेट में आया टिप्पर

पांगी: कुल्लू से बजरी लेकर पांगी की ओर आ रहे पांगी के एक टिप्पर चालक के शव को पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के द्वारा बरामद किया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  बीते दिन लाहुल  घाटी और पांगी को जोड़ने वाले बीआरओ मार्ग पर राहूली नामक स्थान पर भारी भूस्खलन के चलते एक टिप्पर मलबे की चपेट में आ गया था। इस हादसे में 31 वर्षीय मोहिन्द्र पुत्र धर्म सिंह निवासी सेरी पंचायत करयूनी की मौत हो गई है। उधर पुलिस ने देरशाम के रेस्कयू ऑपरेशन चलाया  लेकिन लगातार हो रहे भूसखलन के कारण सफलता नहीं मिली हुई है। लेकिन मंगलवार सुबह से फिर पुलिस चौकी तिंदी की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चालया जिसके बाद चालक का शव बरामद किया गया है। उधर पुलिस थाना प्रभारी उदयपुर मुकुल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हुआ है। उन्होंने बताया कि साथ ही परिजनों को सूचित कर दिया गया है। 

Continue reading

टिप्पर समेत मलबे में दबा पांगी का चालक, पुलिस ने चलाया रेस्कूय ऑपरेशन, बजरी लेकर जा रहा था पांगी

Sansari-Kullu Manali Rod: पांगी: जिला के पांगी घाटी को लाहुल व कुल्लू जिले से जोड़ने वाले संसारी-कुल्लू मनाली मार्ग (Sansari-Kullu Manali Rod) पर राहूली नामक स्थान पर सोमवार दोपहर बाद भारी भूस्खलन के चलेट एक टिप्पर उसकी चपेट में आ गया है। इस घटना में टिप्पर चालक मलबे में दबा हुआ है। वहीं उधर पुलिस चौकी तिंदी की टीम को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रवाना हो गई। पुलिस ने चालक को बचाने के लिए रेस्क्यू अ​भियान चलाया हुआ है। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर बाद सुंसारी-कुल्लू मनाली बीआरओ मार्ग पर राहूली नामक स्थान पर अचानक पहाड़ी से भारी भरकम मलबा गिर गया। जिसके चपेट में कुल्लू से पांगी के लिए बजरी लेकर जा रहा टिप्पर आ गया हुआ है। टिप्पर पूरी तरह से मलबे में दबा हुआ है। वहीं टिप्पर चालक भी मलबे में दबा हुआ है। तकरीब ने पांच घटें बीत जाने के बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिली हुई है । भारी बारिश के कारण पुलिस को इस रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाने में काफी दिक्कतें पेश आ रही है। टिप्पर चालक की पहचान  मोहिन्द्र सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी सेरी करयूनी पांगी के रूप में हुई है। जो कुल्लू से पांगी...

Continue reading

Chamba Pangi News: सुक्खू सरकार के ​खिलाफ सड़कों पर उत्तरे पांगी के लोग, रौष रैली निकालकर की नारेबाजी

Chamba Pangi News: पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के राजकीय माध्यमिक पाठशाला कुलाल डिनोटिफाई होने के बाद ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ सोमवार को रोष  रैली निकाली । ग्राम पंचायत मिंधल के दायरे में आने वाले कुलाल गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय को हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा डिनोटिफाई किया गया है। जिसमें तकरीबन 12 से 15 बच्चे शिक्षक ग्रहण करने होते थे लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से जब स्कूल को डिनोटिफाई किया गया तो बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए तकरीबन 12 किलोमीटर का पैदल सफर तय करके राजकीय हाई स्कूल मिंधल जाना पड़ता है। हालांकि आपको बता दें कि स्कूल को दोबारा से नोटिफाई करने के लिए ग्रामीणों द्वारा हाल ही में पांगी में आए मंत्रियों को ज्ञापन भी सौंपा हुआ था लेकिन उसके बाद केवल ग्रामीणों को आश्वासन ही मिला। बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए सुबह शाम पैदल सफर तय करने से काफी दिक्कतें पेश आ रही है। प्रजामंडल के प्रधान राकेश की अगुवाई में मुख्यालय किलाड़  में रौष रैली निकाली इसी को देखते हुए सोमवार को ग्रामीणों व प्रजामंडल के प्रधान राकेश की अगुवाई में मुख्यालय किलाड़  में रौष रैली निकाली। यह रैली किलाड़ बस अड्डे से लेकर सिविल...

Continue reading

Himachal Job: Chamba Security Guard Recruitment ।। Jobs for 10th pass youth ।। Interview will be held in Pangi

Himachal Job: Chamba Security Guard Recruitment ।। Jobs for 10th pass youth ।। Interview will be held in Pangi चंबा: जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान (District Employment Officer Arvind Singh Chauhan) ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 व 21 सितंबर को उप रोजगार कार्यालय पांगी में परिसर साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस साक्षात्कार में सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसिस प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर (Security and Intelligence Services Private Limited Bilaspur) द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों के लिए परिसर साक्षात्कार लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं और इससे अधिक उत्तीर्ण होनी चाहिए और आयु सीमा 21 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। अरविंद चौहान ने यह भी बताया कि आवेदक की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर और बजन 55 किलोग्राम होना अनिवार्य है। चयनित होने वाले युवाओं को 8 घंटे के रुपए 14000 से 15000 रुपए और 12 घंटे के 17000 से 19000 रुपए के बीच वेतन प्रदान किया जाएगा।  इच्छुक आवेदक साक्षात्कार के लिए शैक्षिणक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा आदि दस्तावेज लेकर निर्धारित स्थान पर सुबह 10.30 बजे...

Continue reading

Pangi News: मिंधल माता मंदिर के लिए हर रविवार शुरू हुई HRTC सेवाएं, यह है सयम सारणी

पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी कि मुख्यालय किलाड़ से हर रविवार को सुबह नौ बजे ऐतिहासिक मिंधल माता मंदिर के लिए एचआरटीसी बस सेवा शुरू की गई है। पांगी में एचआरटीसी की सेवाएं रविवार के दिन बंर होने के कारण, मिंधल माता मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालु का पैदल सफर करना पड़ता था। ऐसे में पिछले काफी समय से लोग एचआरसी की सेवा की मांग उठा रहे थे। ऐसे में एचआरटीसी सब डिपू किलाड़ प्रबंधक की ओर से बीते दिन सोमवार को अ​धिसूचना जारी की हुई है। अब हर ​रविवार केा मिंधल मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की व्यावस्था के लिए शुरू की है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एचआरटीसी ने स्पेशल बस चलाने का फैसला लिया है। यह बस किलाड़ बस अड्डे से सुबह नौ बजे मिंधल माता मंदिर के लिए जाएगी। वहीं पांगी घाटी जिर्णोद्वार कमेटी के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने बताया कि उन्होंने पिछले काफी समय पांगी प्रशासन वे एचआरटीसी सब डिपो प्रबंधक से मांग उठाई हुई थी। आ​खिरकार एचआरटीसी प्रबंधक द्वारा हर रविवार को​ मिंधल माता धाम के लिए एचआरटीसी सेवाएं शुरू कर दी है। https://youtu.be/orAuv41iJDE?si=oDIXGcolHKHwgts0

Continue reading