skip to content

Encounter in Jammu Kashmir: डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना का कैप्टन शहीद, 4 आतंकी ढेर

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Encounter in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मिर के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिली है। इस मुठभेड़ में सेना के कैप्टन के शहीद होने की खबर सामने आई है। वहीं, 4 आतंकी ढेर हुई हैं। फिलहाल डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। भारतीय सेना के एक कैप्टन बुधवार (14 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गया। जबकि चार आतंकियों को मौत के घाट उत्तारा हुआ है।

 अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि मुठभेड़ में चार आतंकियों की हत्या की आशंका है। डोडा में शहीद होने वाले 48वें राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टन थे। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने कहा कि आतंकियों की खोज भारी गोलीबारी के बीच जारी है। युद्ध भंडार ऑपरेशन के दौरान मिले हैं।  सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों को पता चला कि कुछ आतंकवादी जम्मू के उधमपुर जिले के पटनीटॉप और डोडा जिले के असर के बॉर्डर के जंगलों में छिपे हैं. इसके बाद सर्च अभियान चलाया गया। यह आतंकी मंगलवार शाम 7:00 बजे से 8:00 बजे के बीच अपने कमरे में आराम कर रहा था।