Elon Musk ने दिखाया विश्व नेताओं का AI फैशन शो, Video में पीएम मोदी का AI ने दिखाया विराट रूप
नई दिल्ली: Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. मस्क ने इसको कैप्शन AI फैशन शो दिया है. इसमें PM मोदी समेत विश्व नेताओं को दिखाया है. इस वीडियो में जहां विश्व के कई नेताओं को बड़े ही अनोखे कपड़ों में दिखाया है. वहीं PM मोदी और बराक ओबामा को बड़े ही सिंपल तरीके से दिखाया है. यह वीडियो AI से बनाया है.
भारत के प्रधानमंत्री अक्सर अपनी रैलियों में स्थानीय परिवेश में नजर आ चुके हैं. पंजाब में वे पगड़ी और उत्तर पूर्वी राज्यों में वहां के परिवेश में दिखाई दे चुके हैं. दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक और Amazon के CEO जेफ बेजोस को दिखाया है. यहां उन्हें बिलेनियर लोगो के साथ दिखाया है. Elon Musk के इस वीडियो में माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व CEO Bill Gates को भी दिखाया है. इतना ही नहीं बीते साल सप्ताह होने वाले माइक्रोसॉफ्ट के आउटेज के बारे में भी बताया है.