Budget 2024: डबल हो सकता है पेंशन का पैसा, 6.62 Cr लोगों को होगा फायदा

Budget 2024: डबल हो सकता है पेंशन का पैसा, 6.62 Cr लोगों को होगा फायदा

नई दिल्ली: Budget 2024:   Budget में इस बार मिडिल क्लास को मिल सकती हैं कई राहतें । 23 जुलाई को बजट आनेवाला है। माना जा रहा है कि इस बार वित्त मंत्री मिडिल क्लास को कई तरह से राहत दे सकती हैं। Tax Slab में बदलाव के साथ हो सकते हैं कई बड़े ऐलान ।  इस बार मिडिल क्लास के लिए टैक्स स्लैब में बदलाव, इनकम टैक्स लिमिट में राहत और स्टैंडर्ड डिडक्शन (standard deduction)  एवं HRA बढ़ाने जैसे कई ऐलान किए जा सकते हैं। 

Atal Pension Yojana की रकम भी हो सकती है दोगुनी 

खबर है कि सरकार Atal Pension Yojana में भी बड़ा बदलाव करने वाली है, जिसका सीधा फायदा 6.62 करोड़ लोगों को मिलेगा। 10 हजार रुपए महीना हो सकती है पेंशन की रकम ।  रिपोर्ट्स के मुताबिक, Atal Pension Yojana में अभी हर महीने पेंशन के तौर पर 5000 रुपए मिलते हैं। प्रावधान लागू हुए तो ये रकम बढ़कर 10,000 रुपए महीना हो जाएगी।  Atal Pension Yojana एक ऐसी स्कीम है, जिसमें 60 साल के बाद एक निश्चित पेंशन मिलती है। इसकी शुरुआत PM मोदी ने 9 मई, 2015 को की थी। अभी तक Atal Pension Yojana के तहत पात्र लोगों को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद हर महीने 1000 से लेकर 5000 रुपए तक पेंशन मिलती है।

बजट में दोगुनी हो सकती है न्यूनतम गारंटीड रकम

माना जा रहा है कि बजट में सरकार Atal Pension Yojana में मिलने वाली न्यूनतम गारंटीड राशि को बढ़ाकर दोगुना यानी 10,000 रुपए कर सकती है। बता दें कि Atal Pension Yojana का लाभ वे लोग नहीं उठा सकते, जो Tax भरते हैं। सरकार ने टैक्सपेयर वाला नियम 1 अक्टूबर, 2022 से लागू किया है। 

close in 10 seconds